खाद सोसायटी से सेवानिवृत सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
40

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के रौण्डा-झौण्डा गांव निवासी खाद सोसायटी से सेवानिवृत सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार शाम को उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। सूचना पर थाना पुलिस ने साईं हास्पिटल से शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक के पुत्र ने मूंढापांडे पुलिस से सुसाइड नोट के आधार पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

मूंढापांडे के लालाटीकर निवासी राघवेंद्र कुमार शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा (65) मूंढापांडे में गांव रौण्डा-झौण्डा में खाद बीज भंडार की दुकान चलाते थे। खाद सोसायटी में सचिव के पद से 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे। राघवेंद्र शर्मा अपने परिवार के साथ वर्तमान कटघर थाना क्षेत्र स्थित गोविंद नगर में रहते थे। मृतक के परिवार वालों के मुताबिक रविवार को रौण्डा-झौण्डा गांव में चौराहे पर स्थित खाद बीज भंडार की दुकान पर बैठे थे। दुकान के पास ही भतीजे राजू शर्मा की आटो पार्ट्स की दुकान है। भतीजे राजू शर्मा अपने ताऊ राघवेंद्र कुमार शर्मा की तबियत खराब होती देख साई हास्पिटल ले गए, जहां उनकी हालत नाजुक देख उन्हें भर्ती कर लिया। सोमवार शाम को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

राघवेंद्र कुमार शर्मा को भर्ती करने के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला था, जो आज पुलिस को सौंप दिया गया है। सुसाइड नोट में विसाहट के एक सचिव के उत्पीड़न किए जाने से आहत होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। मृतक के परिवार में पत्नी सहित एक पुत्र प्रतीक व तीन बेटियां हैं। सुसाइड नोट पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक के पुत्र प्रतीक शर्मा ने मूंढापांडे पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना मूंढापांडे एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here