Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeEntertainmentKGF स्टार यश ने ठुकराई करोड़ों की डील, तंबाकू उत्पादों का ऐड...

KGF स्टार यश ने ठुकराई करोड़ों की डील, तंबाकू उत्पादों का ऐड करने से किया साफ इंकार

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में तंबाकू उत्पादों के प्रचार को लेकर घमासान मचा हुआ है। जिसे लेकर अभिनेता अक्षय कुमार बुरी तरह गिरे हुए थे। हालांकि, उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए इस मामले को खत्म कर दिया। वहीं अब एक और सुपरस्टार को लेकर तंबाकू उत्पादों से जुड़ी हुई खबरें सामने आ रही हैं। इस बार केजीएफ स्टार यश को तंबाकू उत्पादों के विज्ञापनों के लिए अप्रोच किया गया।

साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता के चलते पूरे देश भर में छाए हुए हैं। ऐसे में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए एक तंबाकू प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ने उन्हें पान मसाला के विज्ञापन के लिए अप्रोच किया। इस डील के लिए यश को करोड़ों रुपए भी ऑफर किए गए लेकिन, रॉकी भाई ने इसे ठुकरा दिया।

यश के लिए एंडोर्समेंट डील्स संभालने वाली एजेंसी एक्सीड एंटरटेनमेंट (Exceed Entertainment) ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा, ‘इस वक्त हम एक टीम की तरह लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप की ओर देख रहे हैं, चाहे वह रणनीतिक इन्वेस्टमेंट हो, एंडोर्समेंट हो या फिर इक्विटी डाल हो। हाल ही में हमने डबल डिजिट वाले करोड़ों के ऑफर को ठुकराया है जो कि एक पान मसाला ब्रांड की तरफ से था और हम इस बात पर बहुत ध्यान देंगे कि हम किस से जुड़ने जा रहे हैं। यश की पैन इंडिया अपील को हम उनके फैंस और फॉलोवर्स को सही संदेश देने में इस्तेमाल करना चाहते हैं और अपना समय व पसीना ऐसे ब्रांड के साथ इंवेस्ट करेंगे जो समझदार हो, समान विचारधारा वाले हो और लंबी बाजी खेलना चाहते हो, जैसी की वह (यश) खुद हैं।’

अक्षय कुमार बुरी तरह हुए थे ट्रोल

अक्षय कुमार की बात करें तो बीते दिनों वाह अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ एक पान मसाला ऐड में नजर आए थे। जिसके बाद से अक्षय के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था और ऐसा ऐड करने के लिए काफी भला बुरा कहा। जिसके बाद अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा जारी करते हुए भविष्य में ऐसी गलती ना करने की बात कही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular