केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक ने रिटायर्ड शिक्षिका से की लाखो की ठगी

0
189

अवधनामा संवाददाता

ऑनलाइन बिजनेस करवाने के नाम लिए 6 लाख 10 हजार रुपए

शाहजहांपुर।ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर केंद्रीय विद्यालय द्वितीय के शिक्षक ने एक रिटायर्ड शिक्षिका से लाखो रुपए की ठगी कर ली। समय बीतने के साथ जब शिक्षिका ने अपने रुपए मांगे तो ठग शिक्षक ने रुपए देने से इंकार कर दिया। मजबूरन शिक्षिका ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही की मांग की।
शहर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला बीबीजई हददफ निवासी कमलेश सागर पुत्री छोटेलाल सागर केंद्रीय विद्यालय प्रथम की सेवानिवृत शिक्षिका हैं। कमलेश सागर ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय द्वितीय के शिक्षक ने दिल्ली में रहने वाली उनकी एक महिला मित्र से मिलकर उनका मोबाइल नंबर और एड्रेस ले लिया। उक्त शिक्षक कुछ दिन बाद उनके घर पहुंचा और बताया वह ऑनलाइन बिजनेस करता। जब कमलेश ने बिजनेस से बारे में पूछा तो उसने इधर उधर की बाते करते हुए बात को टाल दिया। बिजनेस से कमाई का झांसा देते हुए उक्त शिक्षक ने 29 मार्च 2023 को 4 लाख 20 हजार रुपए किसी रेखा श्रीवास्तव के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। यह रकम उन्होंने एलआईसी पॉलिसी से लोन लेकर दी थी। इसके अलावा शिक्षक ने कुछ कागजों पर भी हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद उक्त शिक्षक ने उनकी बहन सुधा सागर को ज्वाइन करवाने के नाम पर 1 लाख 30 चेक से तथा 60 हजार रुपए नगद ले लिया। टोटल 6 लाख 10 हजार रुपए उक्त शिक्षक ने कमलेश सागर से वसूल किए। कुछ दिनों बाद जब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने शिक्षक से रुपए वापस मांगे। लेकिन वह लगातार टाल मटोल कर रहे हैं। शिक्षिका कमलेश सागर ने एसपी से मामले की लिखित शिकायत की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here