केगस फाउंडेशन ने शुरू किया रोटी बैंक

0
106

Kegus Foundation started Roti Bank

लखनऊ (Lucknow)। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रही केगस फाउंडेशन ने आज एक और कदम बढाते हुये रोटी बैंक की शुरुआत करने का संकल्प लिया। आज यहां जानकीपुरम विस्तार निकट भिठौली क्रान्सिग केगस कार्पोरेट मुख्यालय के समक्ष भण्डारे का आयोजन और भूखों तक भोजन पहुँचा कर रोटी बैंक की शुरुआत की गयी। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डा0 सरजीत सिंह डंग, केगस फाउंडेशन के चेयरमैन विकास पाण्डेय, महेश यादव, राम नरेश त्रिपाठी, डा0 जानकीशरण, अवनीश, दिनेश सिंह, ओंकार तिवारी, संतोष अवस्थी, ओम प्रकाश कश्यप, राकेश सिंह, विपिन यादव, अनूप, बोनी त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास्तव, शशि अवस्थी, संजय शर्मा आदि प्रमुख लोग मौजूद थे। इस मौके पर फाउंडेशन के चेयरमैन विकास पाण्डेय ने बताया कि शुरू किये गए रोटी बैंक में सहयोग और सुझाव के लिए हेल्प लाईन नम्बर 7388000055 एवं 0522-2771080 जारी किया गया है, ताकि इस बैंक के माध्यम से भूखों तक भोजन सुचारू रूप से पहुँचाया जा सके। विकास पाण्डेय ने बताया कि केगस फाउंडेशन रोटी बैंक की शुरुआत करने से पहले  शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here