Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजेल में रहते हुये मानसिक स्तर को रखें संतुलित

जेल में रहते हुये मानसिक स्तर को रखें संतुलित

Keep your mental level balanced while in jail

अवधनामा संवाददाता

जिला कारागार में लगाया गया विधिक साक्षरता शिविर
ललितपुर (Lalitpur)। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोहम्मद रियाज के निर्देशानुसार सचिव हरीश कुमार की अध्यक्षता में जिला कारागार में बन्दियों को प्रदत्त सुविधा, अधिकार एवं अन्य विषयक विधिक साक्षरता शिविर के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सचिव हरीश कुमार, जेलर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, सीओ सिटी इमरान अहमद, तहसीलदार श्याममणि त्रिपाठी, चिकित्साधिकारी डा.विजय द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि जेल में रहते हुये हमें अपने मानसिक स्तर को संतुलित रखना चाहिये न कि हौसला छोड़ दें। हमें अपने शरीर व मन को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से योग व ध्यान करना चाहिये। जेल में आप अपना व्यवहार शान्त, संयमित, अच्छा रखें। आप अपने व्यवहार से किसी को परेशान न करें। हमें सभी प्रकार के नशों से बचना चाहिये। शिविर के दौरान बन्दियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछताछ की एवं उनकी समस्या के निवारण हेतु उपाय बतलाए गये। कुछ बन्दियों द्वारा न्यायालय में लंबित अपने मामलों में पैरवी हेतु अधिवक्ता की मांग की गयी जिस पर सचिव द्वारा कारागार अधिकारियों के माध्यम से प्रार्थना पत्र न्यायालय भिजवाने हेतु कहा गया तथा जिन बन्दियों की अपीलें दाखिल की जानी हो वह भी अपने प्रार्थना पत्र जिला कारागार के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें। बंदियों को अवगत कराया गया कि आपको नियुक्त अधिवक्ता द्वारा प्रकरण की उचित पैरवी न की जा  रही हो तो इस संबंध में कारागार प्रशासन के माध्यम से अवगत करायें। शिविर का संचालन तहसीलदार श्याममणि त्रिपाठी द्वारा किया गया एवं उनके द्वारा सभी आगुन्तकों का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान डिप्टी जेलर भोलानाथ अम्बेडकर, बाल संरक्षण अधिकारी जयराम, रोहित राठौर, अरविन्द जेल में निरूद्ध महिला/पुरूष बन्दीगण एवं जिला कारागार के कर्मचारीगण उपस्थित हुये।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular