संचारी रोगों के नियंत्रण की तैयारियां रखें दुरूस्त: डीएम

0
108

Keep preparations for the control of communicable diseases fine: DM

अवधनामा संवाददाता

विभागीय अधिकारियों को बैठक में दिये निर्देश

ललितपुर(Lalitpur)। जनपद में 01 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक संचालित संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक एवं कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01जुलाई 2021 से 31 जुलाई, 2021) चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कार्ययोजना तैयार कर संचारी रोगों की रोकथाम की कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग नोडल के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान में अध्यापकों, आशा, एएनएम एवं आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिनके माध्यम से अभियान के सम्बंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, लोगों को संचारी रोगों के दुष्प्रभावों एवं उनसे बचने के उपाय बतायें जा रहे हैं। इसके साथ ही नालियों की नियमित सफाई, सड़कों के किनारे उगी झाडि़यों की कटाई, जलभराव की स्थिति पर नियंत्रण, सड़कों पर सुअरों तथा अन्य पशुओं के विचरण पर रोक हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को सुरक्षित पीने का पानी, शौचालयों के प्रयोग, साबुन से हाथ धोने जैसी अच्छी आदतों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं। इसके उपरान्त उन्होंने कोविड मामलों की चर्चा करते हुए बताया कि विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि आज 2808 टेस्ट किये गए हैं। विगत 24 घण्टे में जनपद में कोई धनात्मक मरीज नही पाया गया। वर्तमान में जनपद में कुल 01 एक्टिव केस है। जनपद में वर्तमान में कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 12572 है। जनपद में अब तक कुल 633142 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमे से 1658 रिजेक्ट हुए हैं। अब तक कुल 628400 रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिनमे 616217 ऋणात्मक, 12183 धनात्मक, 518 जनपद के बाहर की लैब से प्राप्त, कुल धनात्मक मरीज 12701 जनपद में 128 मृतक तथा 3084 परिणाम लंबित हैं। जनपद में मरीजों का रिकवरी रेट 98.99 सीएफआर 1.00 तथा धनात्मकता रेट क्रमिक 2.00 प्रतिशत है। मरीजों का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अनुपात 1ः25.40 है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि अभियान की सफलता हेतु ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ ही यहां पर किसी भी हालत में जलभराव की स्थिति न होने दें। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। चिकनगुनिया एवं डेंगू जैसे रोगों से बचाव के निर्देशों की वॉल पेंटिंग भी कराई जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान में अध्यापकों, आशा, एएनएम एवं आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी आपसी तालमेल के साथ कार्य कर अभियान को सफल बनायें। अभियान के सम्बंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये, लोगों को संचारी रोगों के दुष्प्रभावों एवं उनसे बचने के उपाय बतायें जायें। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नालियों की नियमित सफाई की निगरानी करें तथा सड़कों के किनारे उगी झाडि़यों की कटाई सुनिश्चित करायें। सभी हैण्डपम्प चालू हालत में हों, खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कर ली जाये तथा हैण्डपम्प के आस-पास जलभराव नहीं होना चाहिए। सड़कों पर सुअरों तथा अन्य पशुओं के विचरण पर रोक लगाई जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि स्कूली बच्चों को सुरक्षित पीने का पानी, शौचालयों के प्रयोग, साबुन से हाथ धोने जैसी अच्छी आदतों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जायें। इसके अलावा कृषि विभाग यह सुनिश्चित करे कि वह किसानों को चूहे के नियंत्रण तथा सिंचाई के वैकल्पिक उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार करे। उद्यान विभाग सार्वजनिक पार्कों तथा विद्यालयों में मच्छरों को भगाने वाले पौधों का रोपण करायें। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी कार्यों में कोई भी शिथिलता नहीं बरती जाये तथा सभी विभाग स्वयं अपनी गतिविधियों की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रजनीश राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी0पी0 शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा0 हरेन्द्र सिंह चौहान, जिला क्षयरोग नियंत्रण अधिकारी डा0जे0एस0बक्शी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0राजेश भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा, अधि0अधिकारी नगर पालिका निहालचन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here