आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

0
191

 

अवधनामा संवाददाता

कवियों में कविताओं एवं गीतों के माध्यम से श्रोताओं का मोहा मन

ललितपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कल्याण सिंह सभागार में देशभक्ति आधारित कवि सम्मेलन का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनीता सिंह के मुख्य अतिथि में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का बुके भेंट किया गया। कार्यक्रम में कवियत्री मंजू कटारे ने देशभक्ति कविताएं, प्रोबेशन अधिकारी ने अभी समय है अभी बदल लो तेवर अपनी चाल के, कन्या जनम शुभदायी गीत, सीडीपीओ नगर खुशबू यादव ने दिलों में उल्फत नई नई है गजल, कवि महेश राम ने हास्य कविताओं की प्रस्तुति दी। इसके उपरांत तहसीलदार सदर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बहार आने के दिन हैं, जिंदगी से जिंदगी कम होती जाती है गजल, कवि पंकज अंगार ने वीर रस से ओतप्रोत देशभक्ति कविताएं प्रस्तुत की गई। इसी श्रंखला में करीम असर ललितपुरी ने लहू से हर बरस हिंदोस्तान लिखेंगे, अच्छा था राम राज्य किताबो में लिखा है, फूलों सा गुलदस्ता प्यारा हिंदुस्तान हमारा है गीतों, कवि विनोद ने जाने क्यों एक दूसरे से जल रहे हैं लोग, ये मेरे देश की धरती को मैं पवन समझता हूं गीत, श्रीकृष्णा स्वयं सहायता समूह से शशिबाला ने मीटिंग जान दो बुंदेली गीत की प्रस्तुति दी एवं छात्रा आख्या शर्मा ने लड़के की तरह लड़की भी मुट्ठी  बांध के पैदा होती हैं गीत पर नृत्य के माध्यम से नारी सशक्तिकरण एवं भ्रूण हत्या निषेध का संदेश दिया, जिस पर समस्त अधिकारियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने तालियों के माध्यम से सराहना की। कार्यक्रम में सचिव विनीता सिंह ने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक हम हर घर तिरंगा कार्यक्रम मना रहे हैं, सभी में देशभक्ति से की भावना होनी चाहिए। संचालक बृजमोहन संज्ञा, महेश रिछारिया को माला पहनाकर, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here