थाना कटरा पुलिस टीम ने 02 मादक पदार्थ तस्कों को किया गिरफ्तार,

0
99

करीब 80 लाख रूपये की 800 ग्राम चरस, मोटरसाइकिल बरामद ।

शाहजहाँपुर। 27.12.20 की शाम को थाना कटरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब 19.00बजे ग्राम भुडिया तिराहे से लगभग 40 कदम की दूरी पर अभियुक्तगण1. साजिद पुत्र मुख्तयार2. अनीस पुत्र शरीफ सर्व नि0मो0 साहुकारा कस्वा व थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर को 400-400 ग्राम चरस कुल 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 629/2020धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट बनाम साजिद उपरोक्त,अ0सं0 630/2020 बनाम अनीस उपरोक्त पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  अभियुक्तगण से पूछताछ जारी है । पूछताछ से जो तथ्य प्रकाश मे आयेंगे उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरणः-

1.साजिद पुत्र मुख्तयारनि0मो0 साहुकारा कस्वा व थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर

  1. अनीस उर्फ बब्लू पुत्र शरीफ नि0मो0 साहुकाराकस्वा व थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर

बरामदगी का विवरणः-

  1. कुल 800 ग्राम चरस बरामद (अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 80 लाख रूपये )
  2. एक मोटरसाइकिल स्टार स्पोर्ट न0 UP-27 K-4418, चेसिस न0 MD625MF5971C1144रंग काला
  3. टच मोबाईल रेड मी रंग काला

आपराधिक इतिहासः-

1.साजिद पुत्र मुख्तयार नि0मो0 साहुकारा कस्वा व थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर

 

मु0अ0सं0 629/2020धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थाना कटरा जनपद शाह0

  1. अनीस पुत्र शरीफ नि0मो0 साहुकारा कस्वा व थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर

 

मु0अ0सं0 630/2020धारा 8/20एनडीपीएसएक्ट थाना कटरा जनपद शाह0

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

  1. उ0नि0 श्री मनोज कुमार सिह थाना कटरा जनपद शाह0
  2. का0 1801 पुष्पेन्द्र कुमार थाना कटरा जनपद शाह0
  3. का0 1802 नवीन कुमार थाना कटरा जनपद शाह0
  4. का0 1620 अजय राणाथाना कटरा जनपद शाह0

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here