अवधनामा संवाददाता
मान्यता आठवी तक, कक्षाएं संचालित हो रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की
डीआईओएस के जांच मे शिकायतो की हुई पुष्टि, पाया गया दोषी
डीआईओएस ने विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को किया निर्देशित
कुशीनगर। कसया स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में अवैध तरीके से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों का नामांकन कर न सिर्फ अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा बल्कि अनटेंड शिक्षकों द्वारा शिक्षा दिलाकर देश के भविष्यों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका खुलासा जिला विद्यालय निरीक्षण द्वारा कराई गई जांच में सार्वजनिक हुआ है। मजे कि बात यह है कि जांच मे दोषी पाए जाने के बाद विद्यालय के खिलाफ खुद कार्रवाई करने के बजाय डीआईओएस ने बीएसए को कार्यवाही करने का पत्र जारी कर अपने दायित्वों का इतिश्री कर लिया है।
सूबे की योगी सरकार शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है। कहना न होगा कि पिछले 6 वर्षों में योगी सरकार शिक्षा के हर क्षेत्र में बुनियादी स्तर पर बदलाव लाने का सार्थक प्रयास किया है। सरकार ने न केवल प्राथमिक शिक्षा के सुधार में कई कदम उठाए है, अपितु शिक्षा व्यवस्था की कार्य शैली में भी बड़े बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके बावजूद कुशीनगर जनपद में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने में जुटे है। नतीजतन कक्षा आठवी तक मान्यता वाले विद्यालय विभाग से साठगांठ कर नियम विरुद्ध तरीके से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाओं में नामांकन के नाम पर अभिभावकों से मनमानी रकम वसूलकर कक्षाएं चला रहे है।
जांच में दोषी पाया गया सेंट जेवियर्स स्कूल
गौरतलब है कि कसया स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की मान्यता कक्षा आठवी तक जिला बेसिक कार्यालय से ली गई है। किंतु यह विद्यालय द्वारा नियम विरुद्ध व अवैध तरीके से सीबीएसई बोर्ड पाठ्यक्रम के नौवीं व ग्यारहवीं कक्षाओं में नामांकन के नाम पर छात्रों से न सिर्फ मनमानी फीस वसूल किया जा रहा है बल्कि अप्रशिक्षित शिक्षको द्वारा उन्हें पढ़ाया जा रहा है। कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं के छात्रों के नामांकन के लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से बकायदे सोशल मीडिया से लगायत अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।