जनपद में प्रथम स्थान के लिए कसया अधीक्षक हुए सम्मानित

0
136

अवधनामा संवाददाता

राष्ट्रीय क्षयरोग कार्यक्रम में कार्यरत कर्मियों के कार्य से जनपद हुआ गौरवान्वित- सीएमओ

बेहतर कार्य के लिए टीबी कर्मी हुए सम्मानित

कुशीनगर। सीएमओ सभागार में सक्रिय टीबी खोज अभियान में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जनपद में प्रथम स्थान के लिए कसया अधीक्षक को सीएमओ ने किया सम्मानित।

विदित हो कि जनपद में 23 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक चले सक्रिय टीबी खोज अभियान में बेहतर कार्य के वजह से प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद में टीयू कसया प्रथम स्थान, पड़रौना द्वितीय स्थान एवं फाजिलनगर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त टीयू के अधीक्षक सहित एसटीएस, एसटीएलएस एवं एलटी को सीएमओ एवं डीटीओ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सीएमओ डॉ एस के पटारिया ने कहा कि यह अत्यंत ही गर्व की बात है कि आप सभी के बेहतर कार्य से जनपद गौरवान्वित हुआ है इसके लिये मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने कहा कि जब आप अच्छा कार्य करते है तो उसके परिणाम भी सुखद आते है। प्रदेश में प्रथम स्थान आने के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम इस निरंतरता को हमेशा बनाये रखे। उन्होंने कहा कि आप सभी मिलकर जनपद के नोटिफिकेशन एवं पीटीईआर को और बढ़ाये। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एस एन त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम में जनपद की सभी टीमों का कार्य अच्छा रहा परन्तु उसमें भी सबसे अच्छा कार्य करने वाली कसया,पड़रौना एवं फाजिलनगर टीम का विशेष योगदान रहा। उन्होंने ने कहा कि जनपद के सभी टीयू पर कार्यरत चिकित्सक,टीबी के पर्यवेक्षक बेहतर कार्य कर टीबी के सभी इंडिकेटर को बढ़ाने का प्रयास करे। सम्मानित होने वालों में कसया के अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुर्वेदी, फाजिलनगर के प्रभारी डॉ हेमन्त नायक, एसटीएस शाहिद अंसारी, विवेक यादव, आदित्य तिवारी एसटीएल एस आशुतोष कुमार मिश्र, विशाल जयसवाल, सत्येंद्र पाण्डेय, एलटी विजयकृष्ण द्विवेदी, विनोद वर्मा, अनुराग कुशवाहा, दीपक दुबे, कमरुल अंसारी आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन डीसीपीएम आनन्द त्रिपाठी एवं आगन्तुको के प्रति आभार जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुपम मिश्र ने व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here