जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में कसया ओवर आल चैंपियन

0
189

अवधनामा संवाददाता

फाजिलनगर, कुशीनगर। क्षेत्र के अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज में आयोजित माध्यमिक विद्यालयों का तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कसया तहसील को ओवर आल चैंपियन चुना गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि खेल में जीत हार लगी रहती है। लेकिन सफल खिलाड़ी वही है जो जीत को हमेशा बरकार रखने का प्रयास करे और हार के बाद पुनः जीत के तरफ अग्रसर होने के लिए तैयारी मे जुट जाय। उन्होंने कहा कि के बच्चे हमारे देश के भविष्य है इनको जितना सुन्दर तरीके से सवारा जायेगा देश उतना ही देश उतना ही उन्नति के तरफ अग्रसर होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक रबीन्द्र सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के तैयारी में जुट जाय जिससे हम अपने मण्डल में अपना स्थान सुरक्षित करते हुए प्रदेश स्तर तक प्रतिभाग कर सकें। जिला पंचायत अध्यक्ष के पूर्व प्रतिनिधि सुभाष प्रसाद त्रिपाठी ने सभी अतिथियों व जनपद के बिभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाचार्यो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मजीबुल्लाह राही व मनंजय तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। अंत मे विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निर्मला त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्चन के बाद हुआ। इसके बाद मेजबान विद्यालय व पावानगर महावीर इंटर कालेज के छात्र छात्राए अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता से मंडलीय खेलखुद प्रतियोगिता के लिए कुल 90 छात्र छात्राओं का चयन किया गया वही संगीत के लिए कुल 19 छात्र छात्राएं चयनित की गयी। चयनित सभी छात्र छात्राएं जिले के तरफ से मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान डॉ रमेश कुमार सिंह, शैलेंद्रदत्त शुक्ला, रामाश्रय प्रसाद, उद्भव त्रिपाठी, आनंद मिश्र, ब्रजेश त्रिपाठी, डॉ शैलेन्द्र मिश्र, अलोक चौबे, प्रदीप दुवे, नंदा पाण्डेय, सुनील त्रिपाठी,महेन्द्र यादव, गिरिजेश त्रिपाठी, हरिकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here