कल मेला में काशी विद्यापीठ को प्रथम स्थान 

0
114

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर।   काशी विद्यापीठ के डॉक्टर विभूति नारायण सिंह गंगापुर परिसर में 2 से 4 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय कला मेला में काशी विद्यापीठ के एनटीपीसी परिसर, शक्तिनगर  को स्टॉल  में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।  इस दौरान कल मेला में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें चित्रकला, रंगोली तथा मेहंदी प्रतियोगिता शामिल है। चित्रकला प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर, शक्तिनगर की बीएफए तृतीय वर्ष की छात्रा नंदिनी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में  भी एनटीपीसी परिसर के विशाल तिवारी, नंदिनी और भूमि शर्मा को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला। जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में भूमि शर्मा बीएफए द्वितीय वर्ष को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।  इस उपलब्धि पर संस्था के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुमार यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है वही उनके प्रतिभा का भी विकास होता है। ऐसे आयोजन निश्चित रूप से छात्रों में प्रेरणा का संचार करेगा। ज्ञात हो कि कल मेला में गंगापुर परिसर, विश्वविद्यालय मुख्य परिसर, शशिकांत सिंह महाविद्यालय, एनटीपीसी परिसर, जगतपुर पीजी कॉलेज के छात्रा छात्राओं द्वारा अपनी स्लॉट में बिक्री के लिए कृतियों को प्रदर्शित किया गया था। इस कला मेला में  एनटीपीसी परिसर के फाइन आर्ट्स के शिक्षक श्री प्रशांत कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में विशाल चंद तिवारी, पीयूष विश्वकर्मा, नंदिनी, भूमि शर्मा,  छाया, साक्षी तिवारी, रत्नेश कुशवाहा आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here