अवधनामा संवाददाता
विजय दिवस पर जिला व्यापार मण्डल द्वारा वीर सैनिकों को नमन किया गया
सहारनपुर। कारगिल विजय दिवस पर आज शहीद सैनिकों को व्यापारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते हुए उनके अदम्य साहस की सराहना की।आज जिला सैनिक एवं पुर्नवास कार्यालय पर स्थित शहीद स्मारक पर आज उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल से जुडे व्यापारियों ने कारगिल दिवस पर शहीद सैनिकांे को मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन व मुख्य सलाहकार मेजर एस.के.सूरी ने कहा कि कारगिल आपरेशन विजय भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने वाली विजयगाथा है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर था जब पाकिस्तान को बिना शर्त बिना समझौते नियंत्रण रेखा से पलायन करना पड़ा। श्री टण्डन ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी को अपने राष्ट्र के प्रति तन-मन-धन से समर्पित होकर एक आदर्श नागरिक बनकर रहना होगा। इसी से हमारी भारतीय लोकतंत्र व सीमाओं की रक्षा हमेशा होती रहेगी। श्री टण्डन ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि गत दिवस देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी अपने शपथ ग्रहण के बाद संसद भवन में अपने प्रथम सम्बोधन में कारगिल के शहीदों को ही नमन किया। इससे पूर्व व्यापार मण्डल के प्रमुख पदाधिकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में एकत्रित हुए और नवान्गतुक अधिकारी कर्नल विवेक मिश्रा को तिरंगा अंगवस्त्र व पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कर्नल मिश्रा ने व्यापारियों के देश भक्ति के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग किसी भी संकटकाल या युद्धकाल में बढ़-चढ़कर हर प्रकार से एक आदर्श नागरिक के रूप में सहयोग के लिए हमेशा आगे हाथ बढ़ाता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा,जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मेजर एस.के सूरी,कर्नल संजय मिडढा, बलदेव राज खुंगर, प्रवीन चांदना, भोपाल सिंह सैनी, दीपक कुमार, लजपत सिंह एवं नवांगतुक जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी कर्नल विवेक मिश्रा उपस्थित रहे।