देवबंद : एचएवी इंटर कालेज में मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कराटे सिखाओ के तहत बेटी को शिक्षित करने का संदेश दिया गया। साथ ही छात्राओं को आत्म रक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। कराटे कोच बसंत उपाध्याय व बनजीर राजपूत ने छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि बेटी को बेटे के समान ही शिक्षा दिलानी चाहिए। इतना ही नहीं आत्म रक्षा के लिए कराटे का ज्ञान बेहद जरूरी है। इसलिए शिक्षा के साथ साथ बेटी को आत्म रक्षा का ज्ञान भी देना जरूरी है। कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में बेटी को हर क्षेत्र में दक्ष होना चाहिए।
Also read