सौभाग्य योजना भी नही कर रही करनपुर गांव को रौशन

0
115

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज बाराबंकी। सरकार द्वारा भले ही गांव-गांव बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा हो लेकिन बिजली विभाग सरकार की इस योजना पर पानी फेरते नजर आ रहे है। कुछ ऐसा ही मामला विकास खण्ड सूरतगंज क्षेत्र के करनपुर गांव का है। जहां दर्जनों घर वर्षों से सौभाग्य योजना से वांचित हैं l वहीं गांव से कुछ ही दूरी पर बिजली के खंभों पर और अन्य घरों में बिजली चमकती रहती है। लेकिन करनपुर गांव के मुख्य मार्ग पर बने करीब एक दर्जन घरों में बिजली कनेक्शन तक नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग में की लेकीन बिजली विभाग की मनमानी व खाऊ कमाऊ नीति के चलते कई घरों को बिजली कनेक्शन नहीं किया गया। जिससे ग्रामीण काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहेहैं। इधर इतनी भयंकर गर्मी उधर रात को घरों में उजाला न होने के चलते बच्चो का पढ़ना लिखना भी दुस्वार हैं। जिसके चलते लवकुश वर्मा पुत्र विमलेश , अमरेश वर्मा, लालू पुत्र लाल मोहम्मद, संजय पुत्र रामलखन , शेखर शुक्ला विनोद यादव आदि दर्जनों ग्रामीणों में बिजली विभाग के विरुद्ध रोष व्याप्त है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here