कप्तानगंज पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

0
277

अवधनामा संवाददाता

चोरों के पास से चोरी की चार पहिया व एक बाइक बरामद किया

कप्तानगंज, कुशीनगर। स्थानीय पुलिस शुक्रवार को लग-अलग मुकदमें में चोरी की एक चार पहिया वाहन व एक मोटर साइकिल बरामद करते हुए तीन चोरों को असलहा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों वाहनों की कीमत तेरह लाख बताई जा रही है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा गामा सिंह पुत्र विशुनदेव सिंह निवासी पचार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चोरी की चार पहिया अर्टिगा कार बरामद की। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों चन्दन यादव उर्फ जनसेवा पुत्र स्व0 शंकर यादव व दयानन्द यादव पुत्र रामदरश यादव निवासीगण सोहनी थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की एक पल्सर बिना नम्बर की व एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अवैध चाकू की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार, रविकान्त कुमार, उदय राज यादव, रणजीत सिंह बघेल, बादल सिंह, चंचल यादव, लालजीत यादव, रमाकान्त गौतम व सत्यप्रकाश यादव शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here