कपिला कृषि उद्योग ने लॉन्च किया मिल्कोफोड सायलेज (भूसे का बाप)

0
839

 

लखनऊ। किसान दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में एग्रीगेशन नाम का इवेंट कराया गया। जिसमें एक हजार से अधिक एफपीओ (FPO) ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी रहे, इसके अलावा कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी, उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह, कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख उपस्थित रहे।

कपिला कृषि उद्योग के डायरेक्टर श्री सौरभ शिवहरे ने एफपीओ (FPO) को अपने साथ डायरेक्ट जोड़ने पर जोर दिया। कपिला कृषि उद्योग (मिल्कोमोर पशु आहार) के सीओओ (COO) श्री सूर्यांश जैन ने बताया, “भूसे की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है और कपिला कृषि उद्योग ने नया प्रोडक्ट मक्के का हरा चारा साइलेज लॉन्च किया है, अब आप अपने पास के पशु आहार दुकान पर मिल्कोफौड साइलेज भी पा सकते हैं।”

कपिला के वैज्ञानिक डॉक्टर ए के वर्मा जी ने FPO और कंपनियों की डायरेक्ट पार्टनरशिप के बारे में हुए पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेते हुए बताया, “कपिला अब गोंडा, बहराइच, कुशीनगर क्षेत्र के किसानों से डायरेक्ट मक्का खरीदने की इच्छुक है।”

इसके साथ कपिला और कृषि नेटवर्क की साझेदारी का भी खुलासा हुआ। इस साझेदारी के बारे में कृषि नेटवर्क सीईओ (CEO) श्री आशीष मिश्रा ने बताया, “अब कृषि नेटवर्क ऐप पर पशु आहार और पोषण के बारे में भी जानकारी मिलेगी। कपिला और कृषि नेटवर्क के साथ आने से अब हम ज्यादा किसानों तक पहुंच सकेंगे।”

इस अवसर पर कपिला के क्षेत्राधिकारी नीरज, अभय, परवेश, रवि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here