कपिल शर्मा फिर से बने पिता, गिन्नी चतरथ ने दिया बेटे को जन्म, कॉमेडियन ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी

0
211

नई दिल्ली। (New Delhi)  कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। एक बार फिर से मशहूर कॉमेडियन  (Famous comedian )पिता बन गए हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस  (Fans ) को दी है। साथ ही सभी के प्यार के लिए शुक्रिया अदा भी किया है।

कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दूसरी बार पिता बनने के लिए खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्वीट (Tweet)  में लिखा, ‘नमस्कार, आज सुबह हमारे घर में बेटे ने जन्म लिया है। भगवान की कृपा से, बच्चा और मां दोनों ठीक हैं। आप सभी के प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। सभी को ढेर सारी प्यार, गिन्नी  (Guinea )और कपिल।'(Kapil)

सोशल मीडिया (social media) पर कपिल शर्मा  (Kapil Sharma) का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। कॉमेडियन के फैंस और तमाम सोशल मीडिया (social media) यूजर्स उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही उन्हें फिर से पिता बनने के लिए ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी कपिल शर्मा  (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ को दोबारा माता-पिता बनने पर बधाई दी है। गिन्नी के दोबारा से प्रेग्नेंट होने की खबरें लंबे समय से चर्चा में थीं।

वहीं पिछले साल कपिल की को-स्टार और दोस्त भारती ने करवाचौथ  (Karvachauth ) के मौके पर एक इंस्टाग्राम लाइव (Instagram live)  किया था। भारती के लाइव के आखिर में गिन्नी (Guinea) की एक झलक दिखाई दी थी जिसमें उनका बेबी बंप  (Bump )नजर आ रहा था। गिन्नी कुछ लोगों के साथ करवाचौथ मना रही थीं। हालांकि इस इस खुशखबरी को लेकर कपिल  (kapil) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं हुई थी।

गौरतलब है कि साल 2019 में गिन्नी चतरथ (Guinea Chatrath)  ने बेटी को जन्म दिया था। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बेटी का नाम अनायरा शर्मा (Anaira Sharma) है। कपिल  (Kapil) ने दीवाली के मौके पर मां, अनायरा (Anaira) और गिन्नी (Guinea)  के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें से एक तस्वीर में गिन्नी  (Guinea)  गुर्सी के पीछे खड़ी दिख रही हैं, जबकि बाकी सब आगे खड़े हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में गिन्नी (Guinea)   पूरी नजर नहीं आई थीं। इन फोटोज को देखकर अब यह कयास लगाए जा रहे थे कि क्या गिन्नी (Guinea)    अपना बेबी बंप  (Bump )छुपा रही थीं। आपको बता दें कि कपिल (kapil) और गिन्नी (Guinea)  ने 12 दिसंबर 2018 में शादी की थी। कॉमेडियन इस 12 दिसंबर को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह  (Anniversary )मनाएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here