कन्यादान सेवा समिति का हुआ गठन, सामूहिक विवाह कराने पर हुई चर्चा

0
221

अवधनामा संवाददाता

संरक्षक चन्द्रशेखर यादव, लड्डू व रूबी अध्यक्ष मनोनीत

तमकुहीराज, कुशीनगर। सर्व समाज की उन्नति व सामाजिक, शैक्षिक विकास के लिए सर्व सदभाव कन्यादान सेवा समिति का गठन हुआ जिसमें 15 मार्च को सामूहिक विवाह कराने का सर्व समिति से निर्णय लिया गया।

क्षेत्र के रहसू जनूबीपट्टी स्थित रूबी ‘चम्पा’ भवन पर समाजसेवी रुबीना उर्फ रूबी की अध्यक्षता में बैठक हुआ। बैठक में गैर राजनैतिक सर्व सदभाव कन्यादान सेवा समिति का गठन किया गया जिसमें संरक्षक चन्द्रशेखर यादव उर्फ लड्डू,अध्यक्ष रुबीना उर्फ रूबी, मंत्री अविनाश गौड़, कोषाध्यक्ष सुनील परवान साहित 11 कार्यकारणी के सदस्य चुने गए। बैठक में यह निर्णय हुआ कि प्रथम वर्ष 15 मार्च 2024 को 5 जोड़ो की सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए सभी को जिम्मेदारी तय की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष रूबी ने कहा कि आप सभी का पूर्ण सहयोग मिलता रहा तो अन्तिम सांस तक बेटियों की कल्याण के लिए काम करती रहूंगी जिसमे धन आड़े नही आयेगा। समाज की सेवा के लिए मैंने जो बीड़ा उठाया है उसको पूरा करके ही दम लुंगी। उन्होंने कहा कि अभी तक जो हो सका है वह समाज के लिए योगदान दिया गया है आगे भी होगा। संरक्षक चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि बेटियां हमारे लिए किसी उपहार से कम नही है। उनका हर स्तर पर सम्मान होना चाहिए। हम लोगो ने भी बेटियों के सम्मान के लिए छोटा प्रयास शुरू किया है इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। सामूहिक रूप होने आयोजित होने वाले विवाह में कन्याओं को 5 थान आभूषण, वर्तन, वस्त्र विस्तर व पलंग सेट आदि दिया जाएगा। बैठक में किन्नर पायल, उमाशंकर यादव, फौदी यादव, कोमल, बिट्टू यादव, अजय, देवेन्द्र कुमार, पवन मद्धेशिया, सोनू प्रसाद,उमेश यादव, छोटेलाल यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here