बैंडबाजा, झांकी के संग जलाभिषेक करने निकलेगी श्रद्धालुओं की टोली

0
406

जनपद में शिव सत्संग मण्डल समिति के अध्यक्ष आचार्य अशोक ने बताया कि हुसैनापुर धौकल के बाबा सिद्धनाथ मन्दिर में जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालुओं की टोली 31 जुलाई को बैंडबाजा एवं झांकी के संग निकलेगी। श्रद्धालुओं की टोली शाहाबाद, पाली, रूपापुर, हुल्लापुर होते हुए घटिया घाट, फर्रुखाबाद में गंगा जल लेंगे। एक अगस्त को घटिया घाट से गंगा जल लाकर बाबा सिद्धनाथ का जलाभिषेक करेंगें।

आचार्य अशोक ने बताया कि कांवड़ के माध्यम से जल की यात्रा का यह पर्व सृष्टि रूपी शिव की आराधना है। गंगा की लहरों से आने वाला जल आम आदमी के साथ-साथ पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों, धरती में निवास करने वाले हजारों-लाखों तरह के कीड़े-मकोड़ों और समूचे पर्यावरण की रक्षा करता है। गंगा जल से बाबा सिद्धनाथ का जलाभिषेक की कामना रखने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने तैयारी कर ली है। बुधवार की सुबह एक साथ गांवों से निकलकर चट्टी पर एकत्रित होकर टोली आगे बढ़ेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here