जनपद में शिव सत्संग मण्डल समिति के अध्यक्ष आचार्य अशोक ने बताया कि हुसैनापुर धौकल के बाबा सिद्धनाथ मन्दिर में जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालुओं की टोली 31 जुलाई को बैंडबाजा एवं झांकी के संग निकलेगी। श्रद्धालुओं की टोली शाहाबाद, पाली, रूपापुर, हुल्लापुर होते हुए घटिया घाट, फर्रुखाबाद में गंगा जल लेंगे। एक अगस्त को घटिया घाट से गंगा जल लाकर बाबा सिद्धनाथ का जलाभिषेक करेंगें।
आचार्य अशोक ने बताया कि कांवड़ के माध्यम से जल की यात्रा का यह पर्व सृष्टि रूपी शिव की आराधना है। गंगा की लहरों से आने वाला जल आम आदमी के साथ-साथ पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों, धरती में निवास करने वाले हजारों-लाखों तरह के कीड़े-मकोड़ों और समूचे पर्यावरण की रक्षा करता है। गंगा जल से बाबा सिद्धनाथ का जलाभिषेक की कामना रखने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने तैयारी कर ली है। बुधवार की सुबह एक साथ गांवों से निकलकर चट्टी पर एकत्रित होकर टोली आगे बढ़ेगी।