दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही बिजली के साज सजावट वाली दुकानों में रौनक बढ़ गई है। हर बार की तरह इस बार भी बिजली के बाजारों में कुछ अलग तकनीक के साजो समान दिख रह रहे हैं जो दीपावली की रात शहर को जगमगाएंगे। इनमें सबसे खास चांद की आकार वाली डिजाइनर रंग बिरंगी लाइटें हैं।
दीपावली की रात शहर को रोशनी से जगमगाने के लिए बिजली के बाजारों में इस बार पूर्णमासी चांद के आकार की गोल और सितारों के आकार की एलईडी लाइटों की खास मांग हो रही है। यही नहीं छोटे पेडों पर बिजली के बल्ब वाली सजावट भी लोगों को बेहद आकर्षित कर रही है। नगर के जवाहर नगर, मनीराम बगिया, लाल बंगला गोविन्द नगर, किदवई नगर के बाजारों में बिजली सजावट की दुकानों में लगी नई-नई वेरायटी की फैंसी लाइटें हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इनमें सबसे खास रिमोट से बदलती रंगीन लाइटें और जगमगाते दीपक के साथ झालर व लड़ियां अपनी अलग ही चमक बिखेर रहे हैं। शहर में कई जगहों पर रंग-बिरंगी लाइटों की दुकानें भी सजकर तैयार हैं। दुकानों में लाइटों की अलग-अलग सैकड़ों वैरायटी उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार इन लाइटों के दामों में भी वृद्धि देखने को मिली है, लेकिन इनकी बिक्री पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता दिखायी दे रहा है। साथ ही धनतेरस से इनकी बिक्री में और इजाफा होने की उम्मीद है। बाजार में बिकने वाली लाइटें अधिकतर दिल्ली से यहां आ रही हैं। इनकी खास डिजाइनों के साथ इनमें रंगीन एलईडी बल्ब लगाए गए हैं। बाजार में घरों की सजावट को लेकर कई तरह की लाइटें उपलब्ध हैं। इनमें खासकर लड़ियों (छोटी-छोटी लाइट) के साथ-साथ रोप लाइटें अधिक पसंद की जा रही हैं। दुकानदारों के अनुसार रोप लाइटों की खास बात यह है कि यह जल्दी से खराब नहीं होती हैं। अगर हो भी जाती हैं, तो केवल एक मीटर तक ही होती हैं, जिसे हाथों-हाथ सही भी किया जा सकता है। इसकी करीब अलग-अलग तरह की दस से अधिक वेरायटी बाजार में उपलब्ध हैं।
दुकानदारों को कहना
किदवई नगर बिजली बाजार के दुकानदार अभिनव श्याम तिवारी ने मंगलवार को बताया कि इस बार बाजार में लाइटों की खूब वैरायटी उपलब्ध है। दामों की बात करें, तो पिछले साल के मुकाबले इस साल 10 से 15 फीसदी की वृद्धि हुई है। पहले दशहरे से ही बिक्री शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार ग्राहकों का आना थोड़ी देरी से शुरू हुआ, पर अब बाजार गुलजार हो गए हैं। दुकानदार शिवनारायन ने बताया कि इस बार चांद और सितारों के आकार वाली लाइटों की मांग अधिक है। उन्होंने बताया कि जनता की मांग को पूरा करने के लिए हर छोटा बड़ा दुकानदार इस प्रकार का माल मंगवा रहा है। दुकानदार आफताब के मुताबिक इस बार 40 से शुरु होकर 2500 रुपये तक के बिजली के सजावट के सामान उपलब्ध हैं, जिसमें पेड़ पर लगी और लटकने वाली लाइटें मुख्य रूप से शामिल हैं, उनकी मांग पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लाइटों की सभी वेरायटी लगभग दिल्ली से ही आती है। जिसमें रोप लाइटें, झालर, रंगीन बल्ब, वॉल लाइटें, स्ट्रिप लाइटें, स्टार लाइटें, एलईडी लाइटें, झूमर, सिंगल लाइट, घूमने वाला बल्ब आदि हैं जो लोगों को खूब भा रही हैं।