Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshमंडलायुक्त कैम्प कार्यालय में नोडल अधिकारी की समीक्षा बैठक।

मंडलायुक्त कैम्प कार्यालय में नोडल अधिकारी की समीक्षा बैठक।

गांवों में गंभीर बीमारियों के बुजुर्गों का डाटा आशा बहुओं को उपलब्ध करायें-  मण्लायुक्त
कानपुर। मंडलायुक्त कैम्प कार्यालय में डॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता नोडल अधिकारी  अनिल गर्ग व आईजी मोहित अग्रवाल की उपस्थित में कोविद 19 की समीक्षा हुई। मंडलायुक्त ने सीएमओ को निर्देशित किया की प्रत्येक गांव में 02 माह पूर्व अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों यथा हाइपरटेंशन, रक्तचाप/शुगर ,श्वास, किडनी, लीवर आदि रोगों  वाले लोगों का डेटा पोर्टल पर है उसे “आशा” को उपलब्ध कराया जाय। गांवो में आये माइग्रेंट श्रमिकों के सैम्पल लेते समय ऐसे लोगों का सैंपल लिया जाय। भीतरगांव ब्लॉक के प्रवासी श्रमिकों के सैम्पल और बढ़ाने का निर्देश मंडलायुक्त ने दिया। समीक्षा में मंडलायुक्त डॉ बोबडे ने डीआईजी अनंत देव को निर्देशित किया कि कांशीराम अस्पताल में जिन थानों के मेडिको लीगल केस आते हैं ,उन्हें केपीएम व उर्सला अस्पताल में स्थानांतरित किया जाय ।
     अनिल गर्ग ने समीक्षा में पाया कि  (एल 3) में 71 कोविद मरीज भर्ती हैं। डॉ ऋचा गिरी ने बताया कि 15 मरीज आईसीयू में हैं ।शेष सभी मरीज एल 1 व एल 2 स्तर के अस्पताल के स्तर के हैं।  विदित हो कि एलएलआर को गंभीर बीमारियों हेतु रक्षति रखना है। समीक्षा कर अन्य मरीजों को स्थानांतरित करने का निर्देश नोडल अधिकारी द्वारा दिये गए।
   समीक्षा में पाया गया कि आज मिले धनात्मक रोगियों में 05 मरीज फॉलोअप के हैं अर्थात पहले से भर्ती धनात्मक रोगी हैं ।समीक्षा में यह भी पाया गया कि पश्चिम बंगाल  की धनात्मक रोगी 25 दिन बाद नेगेटिव आई। समीक्षा में पाया गया कि एक व्यक्ति उड़ान सेवा से आने वालों में धनात्मक पाया गया। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि स्पाइसजेट के अधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रस्थान वाले जनपद को अवगत कराते हुए वास्तविक कांटेक्ट -ट्रेसिंग /ट्रैकिंग की जाय।
 नर्वल थाना क्षेत्र के थारेपाल के उमेश टोल प्लाजा दिल्ली में काम करता था 13 तारीख को पहाड़गंज दिल्ली से श्रम शक्ति एक्सप्रेस से कानपुर के लिए निकला और 14 को वह कानपुर सेंट्रल पहुंचा। वहीं उसने 108 में फोन कर सूचना मौके पर पहुंची 108 ने युवक को एम्बुलेंस में बैठकर एलएलआर हस्पिटल लेकर पहुंचा वहां युवक सैंपलिंग की गई सैंपलिंग होने के बाद युवक टैक्सी से अपने घर नरवल के थारेपाल चला आया वही गांव के बाहर बने सेंटर में जाके खुद ही रुक गया और अपने घर नहीं गया। पुलिस टीम नर्वल द्वारा पूरे गांव को सील किया। वहीं युवक को  आइसोलेशन के लिए फजलगंज स्थित एस आई हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया सुरक्षा को देखते हुए युवक के घर के 14 लोगों का सैंपलिंग कराया गया।
     अपर निदेशक स्वास्थ्य ने नोडल अधिकारी को बताया कि मंडल के समस्त जनपदों के नान कोविद राजकीय चिकित्सालयों में आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं संचालित हैं । सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार जनपदआज 17 नवीन धनात्मक व अबतक  724 धनात्मक रोगी पाए गए।आज 30 मरीज डिस्चार्ज हुए । अबतक कुल 426 मरीज डिस्चार्ज हुए।एक्टिव केस 271 हैं ।बैठक में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular