कानपुर | हॉटस्पॉट इलाके ही नहीं अब बफर जोन में भी दुकानें नहीं खुलेंगी। अगर बिना अनुमति दुकानें खुली मिलती हैं तो सिर्फ पुलिस नहीं बल्कि संबंधित मजिस्ट्रेट भी जिम्मेदार होंगे। डीएम डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर में लॉकडाउन है। जनपद को रेड जोन में जाने से बचाने के लिए अब हॉटस्पॉट के अलावा बफर जोन के इलाकों को भी सील करने की तैयारी है। फिलहालए इन बफर जोन में भी दुकान खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां किसी तरह की दुकानें नहीं खुलेंगी। इसकी जिम्मेदारी नोडल मजिस्ट्रेटए सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्थानीय थाना पुलिस को दी गई है।
क्या है बफर जोन
जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैंए उन्हें हॉस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया है। इन हॉटस्पॉट इलाकों के आसपास एक किमी का सर्किल जो है उसे बफर जोन कहा जा रहा है। इन इलाकों से ही सख्ती नजर आने लगती है।