कानपुर के ग्राहक अमेजन इंडिया पर लेते हैं शॉपिंग का आनंद; ये सेलिब्रेशन आगे भी रहेगा जारी क्योंकि 23 सितंबर से शुरू हो रहा है अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल

0
3435

 

  • Amazon.in ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत 23 सितंबर की आधी रात से होगीप्राइम मेंबर्स को मिलेगा एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस
  • शानदार डीलबचतब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंटटॉप ब्रांड और छोटे एवं मध्यम व्यवसायों के नए लॉन्च का आनंद लें

 

कानपुर: Amazon.in के फेस्टिव ईवेंट, ’द अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ (GIF) 2022 की शुरुआत 23 सितंबर, 2022 से होने जा रही है। इस ईवेंट में, प्राइम मैंबर्स को अर्ली एक्सेस का लाभ मिलेगा। इस सेल में ग्राहक लाखों लघु मध्यम व्यवसाय (SMB) के प्रोडक्ट के विशाल कलेक्शन पर शानदार डील्स का आनंद ले सकते हैं। सभी कैटेगरी के टॉप भारतीय और ग्लोबल ब्रांडों के प्रोडक्ट के साथ GIF 2022 में विभिन्न प्रोग्राम जैसे अमेजन लॉन्चपैडअमेजन सहेलीअमेजन कारीगर के तहत अमेजन सेलर्स के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस साल, Amazon.in को सभी रीजन में नए ट्रेंड देखने को मिले हैं, इसे देखते हुए इस बार ग्राहकों की ओर से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। त्योहारी सीजन से पहले, कानपुर के ग्राहक इंस्टेंट नूडल्स की खरीदारी करना पसंद करते हैं और कानपुर के ग्राहक मैगी, सनफीस्ट यिप्पी!, सैमयंग, टॉप रेमन, सफोला ओडल्स जैसे ब्रांड पसंद करते हैं।

Amazon.in ग्रेट इंडियन फेस्टिवल कानपुर में एक नए वर्चुअल अनुभव की शुरुआत करने जा रहा है। अमेजन मेटावर्ल्ड ग्राहकों को एक खास अमेजन यूनिवर्स में लेकर जाएगा। यह वास्तव में एक वर्चुअल दुनिया होगी जहां ग्राहकों को अपनी पसंदीदा अमेजन रेंज का अनुभव करने का मौका मिलेगा। यहां न सिर्फ ग्राहक Amazon.in का वर्चुअल अनुभव लेंगेवहीं आकर्षक उपहार जीतने के लिए अपने साथी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा भी करेंगे। अमेजन मेटावर्ल्ड में लोकल स्टोरस्मार्टफोनगैजेट्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्सफैशन एंड मेकअपग्रॉसरी आदि जैसे आकर्षक जोन शामिल हैं।

अमेजन फ्रेश के डायरेक्टर श्रीकांत श्री राम ने कहा, “हम अपने ग्राहकों और लाखों सेलर्स की  मदद करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमारे सेलर्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के विशाल संग्रह के साथ ही, 2 लाख स्थानीय स्टोरों के उत्पाद पेश करते हैं। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्सग्रॉसरीफैशन एंड ब्यूटीरोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं आदि के विशाल संग्रह से खरीदारी करने का मौका मिलेगा। पिछले 24 महीनों मेंहमें कानपुर के ग्राहकों के बीच रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ इंस्टेंट नूडल्स जैसे उत्पादों की ओर बढ़ता रुझान देखने को मिला है। अमेजन इंडिया के विकास में कानपुर का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। हमें उम्मीद है कि हमारे 80 प्रतिशत ग्राहक छोटे शहरों से आएंगे। हम अपने ग्राहकों को सबसे बेहतरीन ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिए आगे भी प्रतिबद्ध रहेंगे और उन्हें अपने घर पर सुकून के साथ अपनी जरूरत की चीजें की शॉपिंग में मदद करेंगे।

द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 2000 से अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। इसके साथ ही यहां ग्राहकों को टॉप ब्रांडों के विशाल संग्रह से शॉपिंग का मौका मिलेगा। यहां प्राइम मैंबर्स को अर्ली एक्सेस का लाभ मिलेगा। ग्राहक लाखों लघु मध्यम व्यवसाय (SMB) के उत्पादों के विशाल संग्रह पर शानदार डील्स का लाभ उठा सकते हैं। द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (GIF) में 11 लाख से अधिक सेलर्स शामिल होंगे, जो Amazon.in पर ग्राहकों को करोड़ों उत्पाद पेश करेंगे। इन प्रोडक्ट में भारतीय SMB और लोकल स्टोर के अनूठे उत्पाद भी शामिल हैं।

ग्राहकों को प्रमुख पार्टनर बैंकों जैसे एसबीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंटडेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआईअन्य प्रमुख क्रेडिट/ डेबिट कार्ड पर रोमांचक ऑफरकैशबैक जैसे रोमांचक ऑफर मिलेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here