कानपुर: धार्मिक पोस्टर फाड़ने के मामले का आरोपित गिरफ्तार

0
85

कल्याणपुर थाने की पुलिस ने रविवार देर रात धार्मिक पोस्टर फाड़ने के मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजेगी।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 14 सितंबर को बुढ़वा मंगल की शुभकामनाएं देने के लिए एक पोस्टर राहुल दीक्षित ने लगाया था। जिसे एक व्यक्ति ने जानबूझकर फाड़ दिया। इस संबंध में राहुल दीक्षित की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई।

कल्याणपुर थाने की पुलिस टीम ने इस मामले के आरोपित कल्याणपुर के 589 आवास विकास तीन ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी आजम हसन पुत्र चुन्ना हसन को रविवार देर रात गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here