कन्नौज: सांसद सुब्रत पाठक ने समर्थकों संग घर में घुसकर तहसीलदार को पीटा

0
108

लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण में अनियमियता की शिकायत पर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक पर समर्थकों सहित  कन्नौज के तहसीलदार अरविंद कुमार के साथ मारपीट का आरोप है।

तहसीलदार का आरोप है कि पहले सांसद ने फोन पर उनको धमकी दी, फिर तहसील स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे। समर्थकों सहित मिलकर उनके साथ मारपीट की। पिटाई से उनको काफी चोटें आईं हैं। सांसद ने तहसील में अपनी मौजूदगी की बात को सिरे से खारिज करते हुए इसे षड़यंत्र बताया है।

तहसीलदार अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह अपने दफ्तर में बैठे थे तभी उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को स्थानीय सांसद बताते हुए धमकी दी। उनका आरोप था कि उन्होंने शहर के जिन लोगों को राशन वितरण के लिए प्रशासन को सूची भेजी थी उसकी अनदेखी की जा रही है।

इसके लिए उन्होंने तहसीलदार पर लापरवाही का आरोप लगाया। तहसीलदार के अनुसार उन्होंने नायब तहसीलदार से बात करके 10 मिनट में जवाब देने को कहा। आरोप है कि इस पर सांसद ने उन्हें धमकाया। तहसीलदार के मुताबिक उन्होंने फौरन इस मामले की जानकारी सीनियर अफसरों को दी। एसडीएम ने उन्हें अपने दफ्तर से उठ कर पास स्थित आवास पर जाने के लिए कहा। वह वहां से उठकर अपने आवास चले गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here