लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण में अनियमियता की शिकायत पर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक पर समर्थकों सहित कन्नौज के तहसीलदार अरविंद कुमार के साथ मारपीट का आरोप है।
तहसीलदार का आरोप है कि पहले सांसद ने फोन पर उनको धमकी दी, फिर तहसील स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे। समर्थकों सहित मिलकर उनके साथ मारपीट की। पिटाई से उनको काफी चोटें आईं हैं। सांसद ने तहसील में अपनी मौजूदगी की बात को सिरे से खारिज करते हुए इसे षड़यंत्र बताया है।
FIR registered against BJP MP from Kannauj Subrat Pathak and others for allegedly beating Tehsildar on Tuesday. @kannaujpolice @CNNnews18 @news18dotcom pic.twitter.com/L07FW1FwMP
— Qazi Faraz Ahmad (@qazifarazahmad) April 7, 2020
तहसीलदार अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह अपने दफ्तर में बैठे थे तभी उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को स्थानीय सांसद बताते हुए धमकी दी। उनका आरोप था कि उन्होंने शहर के जिन लोगों को राशन वितरण के लिए प्रशासन को सूची भेजी थी उसकी अनदेखी की जा रही है।
In a shocking incident in UP, a BJP MP allegedly broke into the house of a tehsildar and assaulted him along with 20 to 25 of his supporters.
Reports @qazifarazahmad https://t.co/pZ0Xwe9Yi3
— News18.com (@news18dotcom) April 7, 2020
इसके लिए उन्होंने तहसीलदार पर लापरवाही का आरोप लगाया। तहसीलदार के अनुसार उन्होंने नायब तहसीलदार से बात करके 10 मिनट में जवाब देने को कहा। आरोप है कि इस पर सांसद ने उन्हें धमकाया। तहसीलदार के मुताबिक उन्होंने फौरन इस मामले की जानकारी सीनियर अफसरों को दी। एसडीएम ने उन्हें अपने दफ्तर से उठ कर पास स्थित आवास पर जाने के लिए कहा। वह वहां से उठकर अपने आवास चले गए।
Kannauj MP @SubratPathak12. As per his own affidavit, just 11 cases pending in various courts till 2019. Convicted in none.
Few trivial charges like dacoity, rioting, attempt to murder, voluntary hurting public servant, burning house with explosives.#प्रशासन_के_पीड़ित_सांसदजी pic.twitter.com/OXV8dkT1Ub
— IAS Fraternity 🇮🇳 (@IASfraternity) April 7, 2020