फिरोजाबाद में निकाली गयी कान्हा की पालकी यात्रा

0
193

अवधनामा संवाददाता

फिरोजाबाद। नव वर्ष के मौके पर फिरोजाबाद में शहर कान्हा सेवा समिति द्वारा लड्डू गोपाल एंव राधा कृष्ण जी के अलावा खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा से राधा-कृष्ण के जयकारों से शहर गूंज उठा। सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने पालकी यात्रा में भाग लिया। जगह-जगह आरती उतारकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

दोपहर राधाकृष्ण मंदिर में हवन पूजन का आयोजन किया गया। मंत्रोच्चारण कर हवन में आहुतियां समर्पित कराईं। इसके बाद राधाकृष्ण मंदिर से पालकी यात्रा शुरू हुई। पालकी यात्रा इमामबाड़ा चैराहा, घंटाघर, सदर बाजार, जलेसर रोड, शिवाजी, डाकखाना चोराहा, हनुमान रोड होते हुये कैलादेवी मंदिर पहुंची। फूलों से सजी पालकियों के दर्शन कर भक्तजन भावविभोर होते रहे। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने पालकी यात्रा में भाग लिया। जगह-जगह आरती उतारकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here