सलमान खान के सामने कंगना रणौत का ‘दबंग’ अंदाज

0
130

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस वक्त लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Election Result) से जीत का परचम लहराने को लेकर वह सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कंगना का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आ रही हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ दिखाई दे रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह सलमान को तहजीब का पाठ भी पढ़ा रही हैं। आइए एक नजर उनके इस वीडियो पर डालते हैं

जब एक साथ दिखे थे सलमान खान और कंगना रनौत

बॉलीवुड की पंगा गर्ल के नाम से कंगना रनौत को काफी जाना जाता है। अपने बेबाक अंदाज के दम पर कंगना अतीत में कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इस बीच धाकड़ फिल्म एक्ट्रेस का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जिसे सलमान खान फैन पेज ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

ये वीडियो सलमान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 के दौरान का है, जब कंगना ने इस शो में बतौर गेस्ट एंट्री ली थी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान काफी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत करते हैं और उनसे शिकायत करते हैं- आप बहुत बिजी रहती हैं, जो दोस्तों के लिए आपके पास टाइम नहीं रहता।

इसके बाद कंगना रनौत जवाब देती हैं- ऐसा कुछ नहीं है, मुझे लगता है कि इनके साथ यहीं मुलाकत करनी चाहिए क्योंकि ये यहां पर बहुत तहजीब से पेश आ रहे हैं। इनका ये रूप मैंने कभी नहीं देखा तो आगे से सारी मीटिंग इसी मंच पर इनके साथ करनी चाहिए। हालांकि ये सब बातें कंगना ने मजाकिया तौर पर सलमान खान से की हैं।

सलमान खान की पक्की दोस्त हैं कंगना

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिनके साथ कंगना रनौत की पटरी खाती है। सलमान खान वो सुपरस्टार हैं, जो कंगना की फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल हैं। कई बार देखा गया है कि सलमान उन्हें बिग बॉस के शो में बतौर बुला चुके हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here