कंगना रनोट ने शादी ना हो पाने के सवाल पर दिया अतरंगी जवाब, ‘क्योंकि मैं लड़कों को पीटती हूं’

0
124

 

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने बेबाक बयानों के लिए काफी पॉपुलर हैं। कंगना कब क्या कहेंगी किसी को पता नहीं, उल्टा उनके खिलाफ बोलने वालों का मुंह बंद हो जाता है। आजकल एक्ट्रेस की शादी की खबरों से इंटरनेट पटा पड़ा है। पर अब कंगना ने खुद इन खबरों पर विराम लगा दिया है। उन्हें लगता है कि वो अभी शादी नहीं कर सकती हैं, और तो और इसके पीछे की एक अजीब सी वजह का भी कंगना ने खुलासा किया है।

धाकड़ के प्रमोशन में बिजी कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो शादी नहीं कर पा रही क्योंकि लोग उनके खिलाफ अफवाह उड़ा रहे हैं। ऐसे लोग कहते हैं कि वो वो बहुत लड़ाकू हैं और लोगों से जबरदस्ती लड़ती हैं। कंगना ने इंटरव्यू में बहुत हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि इस तरह की अफवाहों ने उनके बारे में एक सोच कायम कर दी है, जिसकी वजह से उन्हें परफेक्ट मैच नहीं मिल पा रहा है।

कंगना की धमाकेदार एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म धाकड़ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के टीजर से ही साफ हो गया था कि एक्ट्रेस इसमें एक्शन करती हुई नजर आएंगी। तो वही सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि क्या वो रियल लाइफ में अपनी फिल्म के कैरेक्टर जितनी धाकड़ हैं? इसपर एक्ट्रेस ने हंसते हुए जवाब दिया- ‘ऐसा भी नहीं है। रियल लाइफ में मैं किसे मारूंगी। मैं शादी नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि आप लोग मेरे बारे में इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं।

जब एक्ट्रेस से पूछा कि क्या वो इन अफवाहों के कारण शादी नहीं कर पा रही हैं। क्योंकि उनके बारे में लोगों ने एक राय कायम कर ली है कि वो बहुत टफ हैं? इसपर कंगना रनोट ने हंसते हुए कहा- हां, क्योंकि मेरे बारे में ऐसी चर्चा होती है कि मैं लड़कों को पीटती हूं। बता दें कि एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी कहा कि वो कंगना के लिए लड़का खोज रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here