कामधेनू पेन्ट्स ने आयोजित की अब तक की सबसे बड़ी चैनल पार्टनर्स मीट

0
454

 

गुरुग्राम: उच्च गुणवत्ता के पेन्ट व इमल्शन निर्माता और कामधेनू ग्रुप के ब्रांड कामधेनू पेन्ट्स ने अपने चैनल पार्टनरों के लिए दो दिवसीय ’कामधेनू सेंसेशनल बॉलीवुड नाइट (केएसबीएन 2)’ का आयोजन किया जिसका उद्देश्य है उन्हें उनके शानदा प्रदर्शन के लिए सम्मानित करना और नई ऊंचाईयां छूने के लिए प्रेरित करना। पेन्ट कारोबार के डिमर्जर के बाद यह पहली तथा कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी चैनल पार्टनर्स मीट है। देश भर से आए 800 से अधिक डीलरों ने अपने परिवारों के साथ इस आयोजन में शिरकत की।मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार राव ने असाधारण प्रदर्शन करने वाले चैनल पार्टनरों को पुरस्कार भेंट किए।कामधेनू पेन्ट्स के प्रबंध निदेशक श्री सौरभ अग्रवाल ने चैनल पार्टनर्स मीट के बारे में कहा, ’’कामधेनू ग्रुप अपने हर चैनल पार्टनर को कामधेनू परिवार के अभिन्न सदस्य की तरह मानता है। उन्होंने कामधेनू को घर-घर में पहचाने जाने वाले एक ब्रांड के तौर पर स्थापित करने में केन्द्रीय भूमिका निभाई है। कामधेनू सेंसेशनल बॉलीवुड नाइट जैसे आयोजन न केवल हमें मौका देते हैं कि हम उनके अटूट समर्थन हेतु आभार व्यक्त कर सकें बल्कि इससे हमें उनकी जरूरतें समझने में भी मदद मिलती है, इस तरह से हम उन्हें सहयोग देने व उनके साथ मिलकर काम करने के सबसे प्रभावी तरीकों की भी पहचान कर पाते हैं। अपने चैनल पार्टनरों के साथ तालमेल से हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2028 के अंत तक रु. 1,000 करोड़ का रेवेन्यू अर्जित करना है।’’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here