कमलनाथ अपनी फिटनेस का राज़ बताने को तैयार मगर …

0
164

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश विधानसभा में पूर्व सीएम कमलनाथ और मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान आमने-सामने आ गए तो दोनों ने न सिर्फ मुस्कुराकर एक दूसरे का स्वागत किया बल्कि दोनों एक दूसरे से हंसी-मज़ाक करते भे नज़र आये. कमलनाथ ने शिवराज के लुक की तारीफ़ की तो शिवराज ने कहा कि आपको यह लुक पसंद है तो आगे से ऐसे ही रहूँगा.

हुआ यूं कि हमेशा कुर्ता-पाजामा पहनने वाले शिवराज सिंह चौहान आज विधानसभा में पैंट-शर्ट पहनकर पहुंचे थे. वो जैसे ही सदन में घुसे पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस लुक की तारीफ़ कर दी. कमलनाथ बोले कि शिवराज जी आप इसी रूप में आया करिये, आप इस रूप में अच्छे लगते हैं.

कमलनाथ का शुक्रिया अदा करते हुए शिवराज ने तो यही कहा कि आपको ऐसे रूप में अच्छा लगा तो ऐसे ही आया करूंगा लेकिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से कहा कि कमलनाथ जी आप भी रूप बदलते रहते हैं. इस पर कमलनाथ ने कहा कि अभी तक तो एक रूप में ही रहता था लेकिन अब जल्दी ही रूप बदलूँगा.

यह भी पढ़ें : विकास दुबे ने अमरीकी सेना की इस रायफल से किया था पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

यह भी पढ़ें : चीनी हैकर्स के निशाने पर हैं भारतीय वैक्सीन डेवलपर

यह भी पढ़ें : यह आईटी सेल देगा किसान आन्दोलन को आँख दिखाने वाले को करारा जवाब

यह भी पढ़ें : आप की हुईं मिस इण्डिया मानसी सहगल

कमलनाथ की इस टिप्पड़ी पर लोकनिर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव बोले कि वाकई मैं आपको एक ही रूप में देखता रहा हूँ. कड़ाके की ठंड में भी आप ऐसे ही दिखते हैं. पता नहीं आप खाते क्या हैं. इसी दौरान सदस्यों ने कमलनाथ की फिटनेस का राज़ जानना चाहा. इस पर कमलनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि ट्रेनिंग प्रोग्राम रख लीजिये. उसी में बताऊंगा अपनी फिटनेस का राज़.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here