कल्याणी महिला समिति ने पेपर बैग बांट प्लास्टिक निषेध का दिया संदेश

0
226

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र की कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी के मार्गदर्शन में एकल उपयोग में आने वाली प्लास्टिक पर रोक लगाने हेतु जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान समिति की अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी ने सभी को “सुनें वक़्त की पुकार, करें प्लास्टिक से इंकार” का नारा दिया और एकल उपयोग में आने वाली प्लास्टिक का निषेध कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान देने की अपील की ।

इसी मुहिम के तहत महिला समिति ने नौढिया एवं गोरबी मंडी के स्थानीय दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं को पेपर बैग वितरित किए और साथ ही लोगों को जागरूक भी किया ।

समिति के सौजन्य से कॉलोनी के घरों से अख़बार एकत्रित करवाए गए और आसपास के गाँव के युवकों को पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । समिति ने सेमुआर गाँव के श्री आनंद कुमार एवं मझोली गाँव के श्री लोकनाथ कुशवाहा को पेपर बैग बनाने के लिए मानदेय राशि भी प्रदान की ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here