अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटिड(एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र की कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा शहनाज़ गौरी के मार्गदर्शन में चितरंगी ब्लॉक के कोहका गाँव में 10 जरूरतमन्द परिवारों को तिरपाल प्रदान की गईं | महिला समिति को पता चला था कि बरसात के चलते इन लोगों के घर की छत से पानी का रिसाव हो रहा था | महिला समिति से तिरपाल प्राप्त कर ग्रामीणजनों ने इसे अपनी छतों पर डाल लिया है जिससे उन्हें काफी राहत मिली है |
इस अवसर पर कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा शहनाज़ गौरी ने सभी ग्रामीणों से चर्चा की और उन्हें भविष्य में भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया | कार्यक्रम के दौरान कल्याणी महिला समिति की अन्य वरिष्ठ सदस्यायेँ भी शामिल रहीं |
गौरतलब है कि कल्याणी महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला एवं बाल विकास तथा जनकल्याण के अनेकों कार्य किए जा रहे है।