संभल अवधनामा राष्ट्रीय कल्कि स्वयंसेवक संघ जो कल्कि प्राकट्य स्थल से अवतरित एक संगठन है जिसका उद्देश्य कल्कि तीर्थ नगरी के 68 तीर्थ 19 कूपों को उजागर करना उनके महात्म का विश्व मे प्रचार-प्रसार करना कल्कि प्राकट्य स्थल को पर्यटन स्थल के रूप मे प्रस्तुत करने के लिए राज्य व केंद्र सरकार से अनुरोध करना अब राष्ट्रीय कल्कि स्वयंसेवक संघ द्वारा कल्कि नगरी के तीर्थों पर 12 माह 12 कथा का आयोजन कर रहे है जिसमें प्रमुख हरि हर मदिर से शुरुआत होगी हरि हर मंदिर के निकट सनातन धर्म पंजाबी मंदिर में 14 मई से 20 मई को होने बाली कथा स्वामी श्री श्री श्री 1008 मधुसूदन आचार्य जी महाराज के श्रीमुख द्वारा अविरल वाणी से सम्भल कल्कि नगरी के 68 तीर्थों का महात्म सुनाया जाएगा जो कल्कि नगरी का 7 दिवसीय कार्यक्रम होगा जिसमें कल्कि नगरी के समस्त समिति और संगठनों को लेकर चलने वाला कथा समारोह होगा जिसके लिए कलश यात्रा के प्रोग्राम में संभल क्षेत्र के ग्राम महोरा लखुपुरा में स्थित पावन वन विहार आश्रम के परम पूज्य महंत श्री कृष्णानंद पुरी त्यागी महाराज जी से संभल में आयोजित भव्य कलश यात्रा के अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल जी साथ में एडवोकेट ललित कुमार गुर्जर कानूनी सलाहाकार तहसील सम्भल तथा श्री कल्कि नगरी परम गुरु श्री मधुसूदनाचार्य जी महाराज कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से पधारे कथा शुभारंभ करने हेतु नितिन गुप्ता कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय कल्कि स्वयं सेवक संघ, सौरभ गुप्ता प्रदेश सचिव तथा राष्ट्रीय कल्कि स्वयं सेवक संघ के अन्य पदाधिकारी व सभी भक्तगण उपस्थित रहे