Kalki 2898 AD इस साल का धांसू फिल्मों में गिनी जा रही है। पांच दिन के अंदर फिल्म का कारोबार आसमान छू रहा है। वीकेंड में माहौल ऐसा बना कि घरेलू क्या वर्ल्डवाइड फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की। मगर अब वीकडेज आ गया है। सोमवार का कलेक्शन बता देता है कि फिल्म का आगे क्या हाल होगा। चलिए आपको बताते हैं कि मूवी ने सोमवार को कितना कमाया है।
कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही साल 2024 की हिट फिल्मों फाइटर, शैतान और हनुमैन का पत्ता साफ कर दिया। जितना इन फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन है, उससे ज्यादा नाग अश्विन (Nag Ashwin) की फिल्म ने पांच दिनों में ही कमा लिया है। बिग बजट में बनी साई-फाई एक्शन थ्रिलर नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है।
महाभारत (Mahabharat) की कहानी से जुड़ी कल्कि 27 जून को सिनेमाघरों में आई। फिल्म का ट्रेलर उतना पसंद नहीं आया, जितना मूवी धमाल मचा रही है। फिल्म की कहानी लोगों को भा गई है। पॉजिटिव रिव्यू के साथ सबसे ज्यादा तारीफ जिस कलाकार की हो रही है, वो कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Mahabharat) हैं। उन्होंने फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभाया है।
चार दिन में कल्कि का दुनियाभर में जलवा
कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Box Office Collection) 2024 की सबसे बड़ी ओपनर रही है। मूवी लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। आलम यह है कि फिल्म ने मात्र चार दिन के अंदर वर्ल्डवाइड साढ़े पांच सौ करोड़ कमा लिये हैं और इसकी रफ्तार यहीं नहीं थमने वाली है। खैर, मूवी का वीकेंड कलेक्शन तो शानदार रहा, लेकिन कल्कि का सोमवार का शुरुआती हाल कुछ ठीक नहीं लग रहा है।
सोमवार को कल्कि ने किया इतना बिजनेस
प्रभास (Prabhas) स्टारर कल्कि 2898 एडी ने 95 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था और रविवार तक कारोबार 50 करोड़ से ऊपर ही रहा। चौथे दिन फिल्म का कारोबार 88 करोड़ से ज्यादा रहा। वीकडेज में अच्छी-अच्छी फिल्मों की हवा निकल जाती है, ऐसे में कल्कि का क्या हाल हुआ है, इसके शुरुआती आंकड़ों से पता चल गया है।
सोमवार को कल्कि ने पांच दिनों में सबसे कम कारोबार किया है। कमाई में आधे से ज्यादा गिरावट आई है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक नाग अश्विन निर्देशित फिल्म ने 20.58 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। सही आंकड़े इससे ज्यादा भी हो सकते हैं।