कलश यात्रा निकाली, श्री राम महायज्ञ का हुआ आरंभ

0
87

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। शुक्रवार को सामूहिक श्री राम महायज्ञ श्री राम कथा शुरू होने से पहले महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।
कोठी थाने के फिरोजाबाद मजरे बिबियापुरथाना गांव में स्थित गौरीशंकर बाबा के देव स्थान पर आयोजित श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कथा से पहले जाफरपुर, असौरी, ढेढहा पट्टी,कमालाबाद, होते हुए अवसानेस्वर महादेव स्थिति गोमती तट से जल लेकर 51 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। जिसमें भक्ति भाव के साथ महिला, पुरुषों ने सिर पर कलश लेकर कथा स्थल तक पहुंचे। यहां कलश में भरे जल से कथा स्थल को पवित्र किया गया। अयोध्या से पधारे कथा वाचक बाल अलोकानंद जी महाराज के श्री मुख से कथा का वर्णन किया गया।उन्होंने कथा में प्रवचन करते हुए कहा कि श्री राम कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है।
इस मौके पर पंडित शिव कैलाश सरस जी महाराज, मयंक ओझा जी, गोलू पंडित संदीप तिवारी, सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here