थाना कलान पुलिस ने अवैध देशी शराब बनाने के फैक्ट्री का किया भण्डाफोड

0
78

भारी मात्रा में शराब के पव्वे, स्टीकर, अन्य सामान बरामद, अवैध असलहा सहित 04 शातिर अभियुक्त मौके से किये गए गिरफ्तार।

जलालाबाद। एस आनन्दपुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार निपुण अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण  एवं  ब्रह्मपाल सिंह क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के निर्देशन जनपद में अवैध शराब बनाने व शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान मे थाना कलान पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई । इसी क्रम मे दिनांक 22/23.12.20 की देर रात्रि को थाना कलान पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर नौगवां मुबारिकपुर तिराहे से एक गाडी TUV 300 कार रजि0नं0 UP 27 AR 2921 को ट्रेस कर अभियुक्त सुनील को अवैध असलहा एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथाTUV300 गाडी से 125 पव्वे अपमिश्रित देशी शराब सोलजर ब्रांड,6000 रेपर, पव्वे के ढक्कन आदि बरामद किये गये एवं 1-सनोज गुप्ता पुत्र रामनिवास उर्फ मुंशी जी 2. पहाडी पुत्र अज्ञात 3. मोनू उर्फ मानवेन्द्र पुत्र सत्यपाल यादव भागने में सफल रहे ।

 

अभियुक्त सुनील द्वारा पूछताछ मे बताने पर एक पिकअप  रजि0नं0 UP 27 AT 5125 को पुनः ट्रेस कर नौगवां मुबारिकपुर तिराहे से पहले पुल से अभियुक्त बीपी उर्फ बापी को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया तथा पिकअप से 50 लीटर एल्कोहल, 16728 खाली पव्वे आदि बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही पर ग्राम रम्पुरा मे अभियुक्त मनोज के घर पर छापेमारी के दौरान अवैध देशी शराब की फैक्ट्री को बरामद किया गया । छापेमारी के दौरान अभियुक्त मनोज को 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व अभियुक्त नेकसू को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । फैक्ट्री से 408 खाली पव्वे ,रेपर , कलर, पव्वों के ढक्कन,एल्कोहलआदि बरामद किया गया । इस सम्बन्ध थाना कलान पर अभियुक्तो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।फरार अभियुक्तो की शीघ्र  गिरफ्तारी हेतु दबिशे दी जा रही है ।

 गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

  1. सुनील पुत्र राजपाल सिंह यादव निवासी ग्राम सथरा धर्मपुर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
  2. बी पी उर्फ बापी पुत्र नेकसू कोरी निवासी ग्राम नौगवाँमुबारिकपुर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
  3. मनोज कुमार पुत्र रामनरायण यादव निवासी ग्राम रमपुरा थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
  4. नेकसू पुत्र रामभजन निवासी ग्राम नौगवाँमुबारिकपुर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर

फरार अभियुक्त का विवरणः

  1. सनोज गुप्ता पुत्र रामनिवास उर्फ मुंशी जीनौगवाँ मुबारिकपुर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
  2. पहाडी पुत्र अज्ञात निवासीगण ग्राम नौगवाँ मुबारिकपुर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
  3. मोनू उर्फ मानवेन्द्र पुत्र सत्यपाल यादव निवासी ग्राम गुन्दौरा दाउदपुर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर

कुल बरामदगी का विवरण:-

1-देशी शराब के खाली पव्वे कुल 17136

2-शराब से भरे 125 सोल्जर कम्पनी के पव्वे

3-सफेद TUV 300 कार रजि0नं0 UP 27 AR 2921

4- एक सफेद पिकअप रजि0नं0 UP 27 AT 5125

5-2 अदद तंमचा 315 बोरमय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर

6-दो अदद नाजायज चाकू

7-देशी शराब पव्वे के ढक्कन के 7000 ढक्कन

8- पव्वे पर लगाने वाले फाइटर कम्पनी के फर्जी  7000 रैपर

9-यूरिया करीब 10 कि0ग्रा0

10-अपमिश्रित देशी शराब बनाने के उपकरण

11-70 लीटर एल्कोहल

12- 02 मोबाइल फोन

ली शराब उपलब्ध कराना ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

  1. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिहं थाना कलान शाह0     2. उ0नि0 मो0 आरिफ थाना कलान शाह0
  2. उ0नि0 पंकज चौधरी थाना कलान शाह0 4. उ0नि0 महीपाल सिंह थाना कलान शाह0
  3. कां0 1234 अनुज कुमार थाना कलान शाह0 6. कां0 2042 आकाश कुमार थाना कलान शाह0
  4. कां0 2035 बोबी कुमार थाना कलान शाह0 8. कां 1769 नरेश कुमार थाना कलान शाह0
  5. कां0 2054 विक्रान्त मलिक थाना कलान शाह0

अपराध करने का तरीकाः- अभियुक्तगणो द्वारा मांग पर जहरीली शराब तैयार कर थाना जलालाबाद , थाना परौर , थाना मिर्जापुर , जनपद फर्रुखाबाद , जनपद बंदायू के थाना क्षेत्रो में जहरीली शराब उपलब्ध कराना ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here