रिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश ने थोड़े ही अंतराल में खो दिए दो पुत्र
दुःखी निर्धन पिता की मदद के लिए एकजुट हुए पत्रकार
शाहजहांपुर। काल के क्रूर निर्णय की यातना सह रहे वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश की आर्थिक सहायता के उद्देश्य से सीजीए के बैनर तले पत्रकारों ने एकत्र होकर डीएम से अनुरोध किया।
शहर के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश के दो युवा पुत्र गौरव तथा सौरभ का बीमारी के चलते मात्र तीन माह के अंतराल में निधन हो गया। बेटों की बीमारी का खर्च झेलते झेलते ओमप्रकाश के पास वर्तमान में फूटी कौड़ी शेष नही बची। मृत्योपरान्त किये जाने वाले संस्कारों हेतु असहाय पिता के पास कोई व्यवस्था नही बची।इसी उद्देश्य से सेन्ट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष शिशांत शुक्ला के नेतृत्व में डीएम से मिला और प्रशासन से असहाय परिवार की आर्थिक मदद किये जाने हेतु लिखित में पत्र दिया। जिस पर डीएम ने जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद दिए जाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र मिश्रा, शिव कुमार ,अभिनय गुप्ता, आनंद शर्मा, शुभम श्रीवास्तव, गोविंन्द अवस्थी , रोहित पाण्डेय ,मनोज मिश्रा , उदित शर्मा, राहुल अवस्थी, आदर्श मिश्रा,गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Also read