कजली उत्सव : मईया झूले चनन झुलनवा, पवनवा चंवर डुलावे ना

0
87

दो दिवसीय कजली उत्सव का नगर विधायक ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज व जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित कजली उत्सव का शुभारम्भ नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं विधायक बदलापुर रमेश मिश्र ने शुक्रवार की शाम दीप प्रज्वलित कर किया।

विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में लोक माटी की सोंधी महक विश्व प्रसिद्ध मीरजापुरी कजली उत्सव का आगाज कजली गायिका पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने ‘‘मईया झूले चनन झुलनवा, पवनवा चंवर डुलावे ना’’ से किया। इसके पूर्व उर्मिला श्रीवास्तव का सम्मान विधायक रत्नाकर मिश्र ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक विभाग के अपर निदेशक शील द्विवेदी ने विधायक व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कजली गायिका स्मृति शुक्ला व कुसुम पांडेय ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम संचालन राजेन्द्र उर्फ लल्लू तिवारी ने किया।

कार्यक्रम अधिकारी उत्तर मध्य क्षेत्र कृष्ण मोहन द्विवेदी व कार्यक्रम समन्वयक शैलेन्द्र ने बताया कि शनिवार की शाम छह बजे से कजली उत्सव में लोक गायिका उषा गुप्ता, आश्रया द्विवेदी प्रयागराज व मीरजापुर की कल्पना गुप्ता के कजली गायन की प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सहायक निदेशक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here