महाकुम्भ में बिछड़े व्यक्ति के लिए देवदूत बनी थाना कबरई पुलिस

0
21
अथक प्रयासों से हिमाचल प्रदेश व पंजाब में निवासित परिजनों से संपर्क स्थापित कर किया सुपुर्द, परिवार में लौटी खुशियां
महोबा, कबरई। पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने व क्षेत्र भ्रमण पर थी कि पुलिस टीम को थानाक्षेत्र अन्तर्गत छंगा तिराहे के पास एक वृद्ध व्यक्ति टहलता दिखाई दिया, जिस पर उनके पास जाकर उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम रतन चाद पुत्र स्व0 दीनानाथ उम्र करीब 80 वर्ष निवासी मोहल्ला ओल्ड मटौर थाना कंगडा राज्य हिमाचल प्रदेश बताया साथ ही बताया कि वह महाकुम्भ में स्नान के लिए अपने परिवार के साथ गया हुआ था, जहां से वह भटक कर रास्ते की जानकारी के आभाव में वह यहां आ गया है।
इस सूचना पर थाना कबरई पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को अपनी अभिरक्षा में थाने लाया गया व उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्था कर वृद्ध व्यक्ति को उनके परिजनों तक पहुचाने के कार्य में लग गयी।
कबरई पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से हिमाचल प्रदेश के सम्बन्धित थाने व अन्य स्थानों में संपर्क किया गया, जिसके क्रम में कड़ी मशक्कत के उपरान्त उनके परिजनों को सूचना प्रेषित की गयी ।
इसी क्रम में गुमशुदा वृद्ध व्यक्ति के परिजन थाना कबरई उपस्थित आये, जिनको उनकी सुपुर्दगी में दिया गया है। परिजनों द्वारा अपने परिवारीजन को सकुशल मिल जाने पर बेहद खुशी जाहिर करते हुए, थाना कबरई, महोबा पुलिस की जमकर प्रशंसा की गई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here