सुल्तानपुर।के.एन.आई.सी.ई.करौं
के.एन.आई.सी.ई.,लालडिग्गी के प्रधानाचार्य मृदुल कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य तन्वी गोयल,समन्वयक रेनू सिंह द्वारा वीणावादिनी मां सरस्वती तथा बाबू के.एन.सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। इस अवसर पर तन्वी गोयल ने प्रबंधक आशा सिंह तथा प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी.सिंह ने केएनआईसीई लालडिग्गी के प्रधानाचार्य डॉ.मृदुल कुमार सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।कार्यक्रम की शुरूआत कक्षा 2 के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से हुआ।कक्षा 6 की छात्राओं ने स्वागत गीत हैपी-हैपी वेलकम टू यू… गाकर आये हुए अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। कक्षा-4 की छात्राओं ने ओ पालनहारे….गीत गायीं।कक्षा 5 की छात्राओं ने मनवा लागे रे….की बोल पर बहुत ही अच्छा नृत्य किया।
डॉ.एन.डी.सिंह आये हुए अतिथियों का स्वागत किए।तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किए तथा मेधावी छात्र–छात्राओं के उत्तम चरित्र,पठन–पाठन तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने नव निर्मित अध्ययन कक्षाओं के निर्माण, सुसज्जित व व्यवस्थित डिजिटल क्लास आदि के लिए प्रबंध तन्त्र का कोटि –कोटि आभार व्यक्त किए।प्रबंधक आशा सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि सफलता परिश्रम की कुंजी है, इसलिए सफल होने के लिए अनुशासित होकर निरन्तर कठिन परिश्रम करें।
मुख्य अतिथि आशा सिंह ने कक्षा 10 की छात्रा अक्षरा रावत ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे,जिन्हें स्वर्ण पदक,पांच हजार रुपए का चेक व प्रमाण पत्र,सृष्टि प्रजापति ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिन्हें रजत पदक तथा तीन हजार रुपए का चेक व प्रमाण पत्र तथा आराध्य श्रीवास्तव ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिन्हें कांस्य पदक तथा दो हजार रुपए का चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कीं। कक्षा 12 की वाणिज्य वर्ग की छात्रा सबरीन निशा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिन्हें स्वर्ण पदक,पांच हजार रुपए का चेक व प्रमाण पत्र,शगुन दूबे ने 94 प्रतिशत प्राप्त किए थे,जिन्हें रजत पदक तथा तीन हजार रुपए का चेक व प्रमाण पत्र तथा अपूर्वा श्रीवास्तव ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे,जिन्हें कांस्य पदक तथा दो हजार रुपए का चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कीं।
कक्षा 12 का विज्ञान वर्ग का छात्र रितेश श्रीवास्तव ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिन्हें स्वर्ण पदक तथा पांच हजार रुपए का चेक व प्रमाण पत्र,प्राची सिंह ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिन्हें रजत पदक तथा तीन हजार रुपए का चेक व प्रमाण पत्र, वैशाली श्रीवास्तव व अंश सिंह दोनों ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे,जिन्हें संयुक्त रूप से कांस्य पदक एक-एक हजार रुपए के चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कीं।इस अवसर पर मेधावी छात्र–छात्राओं के अभिभावक,के एन आई सी. ई .लालडिग्गी के प्रधानाचार्य मृदुल कुमार सिंह, प्राचीश कुमार तिवारी,कमला प्रसाद पाण्डेय,फूलचन्द्र सिंह, सुरेश चन्द्र पांडेय तथा कक्षा 7 से 11 तक की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उपरोक्त सम्मान समारोह में सी.बी.सिंह, जगराम भार्गव,विश्वासमणि त्रिपाठी, अस्मित गुप्ता,नितिन जायसवाल, वीरेन्द्र विक्रम सिंह,सुनील राठी,अंकित सोनी, नरेन्द्र कुमार पांडेय, विनय मौर्य,देवब्रत सिंह,आशीष कुमार शुक्ल,सौरभ मिश्र, सिद्धान्त कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम शैलेन्द्र उपाध्याय तथा मंगेश कुमार के निर्देशन में हुआ। उप प्रधानाचार्य तन्वी गोयल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन गीता मिश्रा ने किया।विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक विनोद सिंह,आशा सिंह,समाजसेवी पुलकित सिंह व पलक सिंह ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की हैं।