ज्योति संटू गुप्ता को अ०भा०कूर्मी क्षत्रिय महासभा ने किया सम्मानित

0
67

इटावा। अखिल भारतीय कूर्मी क्षत्रिय महासभा की महिला शाखा ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती ज्योति संटू गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद को प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर बड़े हर्षो उल्लास के साथ सम्मानित किया।सम्मानित करने में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की प्रदेश महिला सचिव एवं बजरंग दल गौ रक्षा समिति दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता वर्मा , व्यूटी मंत्रा मेकओवर की संचालिका  श्रीमती श्रद्धा पटेल,अनुराधा वर्मा तथा नगर पालिका परिषद की सभासदगणों में श्रमती हेमलता यादव वार्ड लालपुरा श्रीमती पूनम पाण्डे वार्ड चौगुर्जी श्रीमती पष्पा देवी वार्ड आवास विकास सुनीता देवी वार्ड लक्ष्मन कॉलोनी श्रीमती मीरा देवी वार्ड शांति कॉलोनी श्रीमती प्रेमलता यादव वार्ड छपैट्टी नाजिया बानौ वार्ड कबीरगंज की सभासद भी उपस्थित रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here