अवधनामा संवाददाता
विद्यालय परिवार व ग्रामीणों ने छात्रा को किया सम्मानित
ललितपुर। कान्वेंट स्कूलों की तरह परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे एक से बढ़कर एक प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करके विद्यालय, गांव और माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। बच्चों के अभिभाभक भी जागरूक हो रहे हैं। बताते चलें विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा 2023-24 में परिषदीय विद्यालयों के 12 छात्र व 24 छात्राओं का चयन हुआ, जिसमें ब्लॉक बार अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय पठलापुरा की कक्षा 05 में अध्ययनरत छात्रा ज्योति कुशवाहा का चयन विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में होने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित करके प्राथमिक विद्यालय पठलापुरा एवं संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन के स्टाफ एवं ग्रामीणों ने छात्रा को सम्मानित करके शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रधानाध्यापक नासिर खान, सहायक अध्यापक देवीशंकर कुशवाहा, पुष्पेंद्र जैन, अंशू नामदेव, माधुरी कुशवाहा, शिक्षामित्र अच्छे लाल, सरला कुमारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल कुशवाहा, एसएमसी अध्यक्ष साकूलाल कुशवाहा, पंचायत मित्र मोहन कुशवाहा, नंदकिशोर, श्रीलाल, बारेलाल, मुरलीधर, मुकेश झां, कालीचरण, बृजनंदन, रामकिशोर, परशुराम, मुकेश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, श्रीराम, तुलसी, ममता, भागवती, जयंती, भारती, जशोदा, किरन, पार्वती, रामकुमारी, रामदेवी, राजकुमारी, गीता, मुस्कान, पूजा, लाडकुंवर, बबीता, सीमा, काजल के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।