सामूहिक रास्ते से अवैध कब्जा हटाने को लेकर मंडला आयुक्त से लगायी न्याय की गुहार

0
94

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जनपद के सिधारी स्थित मंडल आयुक्त कार्यालय पर  ग्राम सम्मोपुर के ग्रामीणों ने सामुहीक आने.जाने वाले रास्ते पर सिंहासन पुत्र फूलचन्द व सुनील सूरज पुत्र सिंहासन द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मंडला आयुक्त से मिला और आप बीती सुनाई है।प्राप्त समाचार के अनुसार जोखू गोंड पुत्र स्व० मंगल गोंड ग्राम सम्मोपुरए पो० गोपालपुरए थाना सिधारी के मुल निवासी है। हम दर्जनों  घर कहार सम्मोपुर में रहते है। जिसके आने जाने एकमात्र सार्वजनिक रास्ता है जिसको सिंहासन विश्वकर्मा पुत्र स्वव फूलचन्द विश्वकर्मा द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है और रास्ते को बंद करके रखा हुआ है। आला अधिकारियों को पत्रक देकर फर्जी तरीके से मुकदमे में फसाने की साजिश रच रहे। जबकि पीड़ितों ने इस अवैध कब्जे की शिकायत पहले भी की जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और सत्ता पाते हुए रास्ते का निर्माण कराया गया परंतु गांव के दबंगों द्वारा इस रास्ते की इट निकालकर फेंक दी गई और सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर लिया गया। जब अवैध कब्जे को हटाए जाने का प्रयास किया गया तो ग्राम प्रधान पक्ष से हाथापाई कर घायल भी किया जा चुका है। इसकी इस सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत मंडलायुक्त से किया गया जिसके तत्पश्चात एसडीएम ने अवैध कब्जे को हटाने का आश्वासन दिया था । परंतु अब तक अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। जिससे हम ग्रामीणों में काफी निराशा है हम ग्रामीण मांग करते हैं कि जल्द से जल्द अवैध कब्जा हटाया जाए अन्यथा हम ग्रामीण बड़ा आंदोलन करेंगे के लिए बाध्य होगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।  इस मामले की जांच कराकर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान पीडित ग्रामिण शामील रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here