संभल। जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन ने बाल अपराधों के खिलाफ अभियान को गति प्रदान करते हुए मंगलबार को बाल विवाह के खिलाफ संभल नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी नुसरत इलाही (जामेई) के कोल्ड स्टोर सिरसी रेलवे क्रॉसिंग पर जागरूकता अभियान चलाया गया। रेली निकालकर जागरूक किया गया। एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की बाल श्रम ,बाल विवाह एवं बाल तस्करी के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समाज के जिम्मेदार लोग इस मुहिम में आगे आकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि इस अभियान में जो बाल अपराध के खिलाफ है और नाबालिक लड़कियों ओर लड़के के भविष्य के लिए आगे आकर खड़े हों। आंवला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी साजिद अली खान ने कहा कि बच्चों को शिक्षा दिलाएं और इस बाल अपराध से बचाएं कानून का पालन करें। बालिग होने पर ही उनकी शादी करें। इस मौके पर कोल्ड स्टोर के मजदूरों ने भी हाथों में स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर लेकर रेली निकलते हुए संकल्प लिया कि वह बाल अपराध को रोकेंगे। चाहे बाल विवाह हो, बाल श्रम हो या बाल तस्करी हो। इस मौके पर प्रयत्न संस्था के फील्ड कॉर्डिनेटर फ़र्ज़न्द अली वारसी, एवं सिराज अहमद, पूर्व चेयरमैन हाजी नुसरत इलाही जामेई, हाजी शरीफ अहमद, मेंबर एहसास, असलम, मोहम्मद चांद आदि रहे।l
जस्ट राइटृस फॉर चिल्ड्रंन ने बाल अपराधो के खिलाफ अभियान किया तेज
पूर्व चेयरमैन हाजी नुसरत इलाही के कोल्ड स्टोर से निकाली गई बाल विवाह के खिलाफ रेली
Also read