Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeInternationalकेवल आदत या कोई बड़ी वजह... जानिए बड़े फैसले लेने से पहले...

केवल आदत या कोई बड़ी वजह… जानिए बड़े फैसले लेने से पहले ट्रंप क्यों करते हैं Two Weeks शब्द का इस्तेमाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय अपने कई फैसले और बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उसने जुड़ा एक वाक्यांश दो सप्ताह काफी सुर्खियों में है। दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप कई मौकों पर दो सप्ताह शब्द का उपयोग कर चुके हैं। जिसको लेकर चर्चा की जाने लगी है कि वह अक्सर इस शब्द का उपयोग क्यों करते हैं।

US President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। जी- 7 शिखर सम्मेलन से वापसी, ईरान इजरायल युद्ध के बीच मध्यस्थता समेत कई मामलों को लेकर वह चर्चा का केंद्र रहे हैं। इस बीच एक उनका ‘दो सप्ताह’ वाक्यांश लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

दरअसल, किसी भी बड़े फैसले या किसी महत्वपूर्ण मामले पर जब उनसे सवाल किया जाता है तो वह अक्सर ‘दो हफ्ते’ शब्द का उपयोग करते हैं। पहले भी कई मामलों में उनकी ओर से इस शब्द को सुना जा चुका है।

‘ईरान को लेकर दो सप्ताह में होगा फैसला’

बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये वाक्यांश फिर एक बार सामने आया है। गुरुवार को व्हाइट हाउस की एक नियमित ब्रीफिंग के दौरान प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अगले दो हफ्ते के अंदर यह तय करेंगे कि ईरान पर सैन्य हमला करना है या नहीं।

प्रेस सचिव लेविट ने कहा कि मेरे पास राष्ट्रपति की ओर से सीधे संदेश है जिसके बारे में जानकारी देने जा रही हूं। उन्होंने ट्रंप के बयान के हवाले से बताया कि इस तथ्य के आधार पर कि निकट भविष्य में ईरान के साथ वार्ता होने या न होने की पर्याप्त संभावना है। राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के अनुसार, वह अगले दो सप्ताह के भीतर इस मामले पर निर्णय लेंगे की आगे क्या करना है।

पहले भी दो सप्ताह का समय ले चुके हैं ट्रंप

ध्यान देने वाली बात है कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने दो सप्ताह वाक्यांश का उपयोग किया है। इससे पहले भी कई मौकों पर उन्होंने इसका उपयोग किया है।

इससे पहले कब किया ‘दो सप्ताह’ का उपयोग?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठीक आठ हफ्ते पहले जब डोनाल्ड ट्रंप से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर उनके विश्वास के बारे में पूछा गया था, तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाब देते हुए कहा था कि वह अगले दो सप्ताह में इस मामले पर जवाब देंगे।

वहीं, जब उनसे अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनसे नई टैक्स योजना से जुड़े सवाल किए तो भी उन्होंने दो सप्ताह का वक्त लेने की बात कही थी। इस तरीके से कई ऐसे मौके आए हैं, जब डोनाल्ड ट्रंप ने दो सप्ताह जैसे शब्द का उपयोग किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular