कई मुद्दों को लेकर क्षेत्राधिकारी नगर ने चोपन थाने में की पीस मीटिंग, दिए आवश्यक निर्देश।

0
195

अवधनामा संवाददाता

चोपन/सोनभद्र बुधवार की देर सायं क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के द्वारा थाना चोपन पर आगामी त्योहार ईद-उल-फितर, अलविदा की नमाज व आगामी नगर पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं/सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों एवं पत्रकारों के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं पत्रकारों से वार्ता कर उपरोक्त त्योहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से एवं लोकतन्त्र के पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, अपराध निरीक्षक कृष्ण अवतार सिंह,जामा मस्जिद के सदर हाजी सरफराज अहमद, ईदू भाई सर्राफ, प्रदीप अग्रवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जैन, अंजुमन सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ, इस्तियाक अहमद, सलीम कुरैशी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here