Thursday, March 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeज्वाइन आरएसएस व अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया

ज्वाइन आरएसएस व अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया

 

Junk RSS and Akhand Bharat Sangh Day celebrated

संघ से जुडने वालों का किया पंजीकरण

सहारनपुर (Saharanpur)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा महानगर में ज्वाइन आरएसएस कैम्प के आयोजन किये गये, जिसमंे समाज के लोगों से आरएसएस से जुड़कर समाज व देशहित में संघ द्वारा किये जा रहे कार्यो में सहयोग का आह्वान किया गया और संघ की सदस्यता लेने वाले इच्छुक लोगों का पंजीकरण भी किया गया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर कार्यवाह नलनीश नारंग  ने बताया आज महानगर में संघ की 12 नगर इकाइयों के माध्यम 17 स्थानों पर इन कैंपों का आयोजन किये गये और संघ से जुड़ने की इच्छा व्यक्त करने वाले नए बंधुओं को संघ की प्रारंभिक जानकारी दी गई। साथ ही संघ द्वारा मनाए जाने वाले अखंड भारत संकल्प दिवस जो प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को मनाया जाता है के पत्रकों का वितरण भी किया गया। अपने भारत का अंतिम विभाजन  14 अगस्त 1947 के दिन ही हुआ था नई पीढ़ी को इसकी जानकारी होना आवश्यक है कि भारत विभाजन के क्या-क्या कारण रहे। इसकी पुनरावृत्ति न हो और भारत पुनः अखंड हो इस संकल्प के साथ यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाया जाता है। महानगर में 17 सार्वजनिक स्थानों पर महावीर नगर, हरि दर्शन मंदिर चिलकाना रोड, भूतेष्वर नगर, राघवपुरम कॉलोनी गेट न 2, शाकंभरी नगर, बेहट बस अड्डा बेहट रोड, केशवनगर, भारत माता चौक नुमाइश केम्प  शिवाजीनगर, नवाब गंज चौक, सुभाष नगर, राम चौक प्रताप मार्किट निकट जुबली पार्क, सुदर्शन नगर, सरदार पटेल  मूर्ति देहरादून चौक, संत रविदास नगर, महीपुरा चौक जनता रोड, माधव नगर, जे.वी. जैन डिग्री कॉलेज चौक एवं चौक हक़ीक़त नगर, विष्वकर्मानगर, शिव मंदिर पेपर मिल रोड एवं विनय विहार कॉलोनी चौक, अरविंद नगर, लेबर कॉलोनी सर्किट हाउस रोड, विवेकानंद नगर,  शिव मंदिर दिल्ली रोड निकट हसनपुर चुंगी आदि स्थानों पर कैंप का आयोजन किया गए।

विभाग संघचालक राकेश वीर, विभाग प्रचारक प्रवीर, विभाग शारीरिक प्रमुख संदीप खुराना,अरविंद, महानगर संघचालक आदर्श वीर, अशोक आदित्य महानगर प्रचारक राजन, रमेश, सुरेश कुमार,अशोक बंसल, महानगर प्रचार प्रमुख राजीव अग्रवाल, अरिहन्त जैन, नगर प्रचार प्रमुख शुभम, राजेश, प्रवीण, राकेश गोयल, शरद माहेष्वरी, हिमांशु, अनुज, राजकुमार, अमित, कृष्णकांत, सुशील धीमान, राहुल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular