घर घर मे जंक फूड हावी हो गया है जो स्वास्थ के लिए खतरे का संकेत-नीलम

0
125

Junk food has become dominant in the house, which is a sign of danger to health - Sapphire

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या! (Ayodhya) सिंधी संस्कृति व खान पान जिंदा रहे और सिंधी खान पान के स्वाद को कायम रखने के लिए आज की युवा पीढी संकल्प ले कि जंक फूड का सेवन नही करेंगे यह बाते विश्व सिंधी पकौड़ा दिवस के अवसर पर भारतीय सिंधी संगम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश क्षेत्रपाल ने कही पकौडा दिवस का आयोजन रामनगर कालोनी स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम मे हुआ कार्यकम का संचालन उप्र सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने किया,संगम के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी व महिला ईकाई की प्रदेश अध्यक्ष नीलम मंध्यान ने कहा कि घर घर मे जंक फूड हावी हो गया है जो स्वास्थ के लिए खतरे का संकेत है युवा पीढी मे बढते जंक फूड के स्वाद ने सिंधी व्यंजनों के स्वाद मे धीरे धीरे कड़वाहट पैदा कर दी है जो चिंता का विषय है संगम की राष्ट्रीय सांस्कृतिक सचिव शालिनी राजपाल व जिलाध्यक्ष कशिश चावला ने कहा कि सिंधी व्यजनों को जिंदा रखने के लिए सिंधी युवाओ मे जागरूकता पैदा करनी होगी ताकि सिंधी व्यंजन जीवित व कायम रहे इस मौके पर आलू,बैगन,ब्रेड,पनीर,प्याज आदि प्रकार के पकोड़े तैयार करके लोगो मे वितरित किए गए प्रेम प्रकाश आश्रम के संत भावन दास व साई महेंद्र लाल ने उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अमृत राजपाल, युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी,मुखिया हरीश मंध्यान व संगम के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया इस मौके पर गुलू राम दरबार के कपिल राम, शिवालय परिवार के मंहत गणेश राय, नारायण दास केवलरामानी,साक्षी साधवानी, गीतिका नानवानी, गोपाल चावला,अभिषेक राजपाल,अर्जुन दास माखेजा,ओमप्रकाश केवलरामानी,तेजकुमार माखेजा, जयराम दास केवलरामानी, टीकमदास माखेजा, गोविंद राम मंध्यान, सजय खिलवानी, संजय मंध्यान,प्रेम रोचलानी मौजूद थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here