मुख्यमंत्री कार्य हेतु गाड़ी में लादा जा रहा कबाड़

0
642

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

मौदहा हमीरपुर। इस समय ट्रको में नये नये अंदाज के स्लोगन रिखे नजर आ जाते हैं जिनमें किसी में कुछ संदेश होता है तो किसी को पढकर हंसी आ जाती है लेकिन कस्बे में इस समय एक फोट़ो जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक ट्रक में मुख्यमंत्री कार्य हेतु का बड़ा सा होर्डिंग लगाकर कबाड़ लादा जा रहा है।हालांकि कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी कर कार्यवाही की बात कही है।
इस समय एक फोट़ो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक ट्रक में मुख्यमंत्री कार्य हेतु का बड़ा सा होर्डिंग लगा हुआ है और उसमें बाकायदा कबाड़ लादा जा रहा है।जब हमारी टीम ने उक्त फोट़ो की तो उक्त कस्बे के स्टेट बैंक के निकट स्थित कबाड़ की दूकान की पाई गई जहां पर उक्त ट्रक में कबाड़ लादा जा रहा था।उक्त फोट़ो को लेकर लोगों में उत्सुकता इस बात की बढ़ गई है कि मुख्यमंत्री जी कबाड़ का क्या करेंगे जो मुख्यमंत्री कार्य हेतु कबाड़ जा रहा है।जिसको लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।हालांकि कोतवाली प्रभारी ने मामले की जानकारी होने पर पुलिस भेजने की बात कही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here